March 28, 2023

तम्बाकू की ऐड करने के बाद अक्षय ने मैसेज द्वारा मांगी माफ़ी और उठाया ये बड़ा कदम फिर उसी मैसेज में कर बैठे ये तीन गलतियां।

अक्षय कुमार ने माफ़ी तो मांग ली लेकिन बावजूद उसके ट्रोल हुए अक्षय कुमार से माफ़ी मांगने में कुछ ऐसी गलतियां रही कुछ ऐसी चूक हुई जो लोगो ने बराबर पकड़ी और एक बार फिर से अक्षय कुमार को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। अक्षय तो माफ़ी मांगकर भी पछता रहे है ये कहना गलत नहीं होगा विमल ऐड पर काम करने पर अक्षय कुमार ने आगे स्टेटमेंट जारी किया जिसमे उन्होंने कहा की उनसे गलती हुई वो मानते है ये गलत है और आज और आज के बाद वो कभी भी ऐसी कोई तम्बाकू से जुडी कोई ऐड नहीं करेंगे और जहाँ तक बात है इस ऐड की तो ऐड अभी चलता रहेगा और इस ऐड से जो पैसा आया है वो किसी कॉस्ट के लिए डोनेट कर दिया जायेगा। सबसे पहली चीज़ तो लोगो ने ये बात पकड़ी की पैसा जरूरी नहीं है इस डील में। इस डील में ये था की प्रचार बंद हो तुरंत रूप से बंद हो ये प्रचार और जो ऐड एयर हो रहा है जिसमे अक्षय कुमार विमली का पैकेट मुँह में दाल रहे है वो हटना चाहिए तो वो तो हटा नहीं पैसा तो था ही नहीं लोगो ने यही बात कही की सर इसमें पैसा जरूरी नहीं है। पैसा अगर आप वापस नहीं भी लौटाते तो भी चलता आपको स्टैंड लेना चाहिए था ये ऐड बंद करने पर।


इसके साथ ही एक और यूजर ने कहा की बात तो तब होती जब आप अद्वेर्तिसेमेन्ट बंद करते और कांटेक्ट तोड़ते अगर कांटेक्ट तोड़ने के लिए कुछ लीगल लड़ाई भी करनी पड़ती तो आप लड़ सकते थे और बात आपकी सही होती तो कोट भी वो बात मानता तो ये तो एक चीज़ जो इस मैसेज में लोगो ने पकड़ी दूसरी चीज़ ये की अक्षय कुमार ने इसमें कहा की मैंने कभी तम्बाकू को प्रमोट नहीं किया इससे पहले भी और ना नहीं कभी आगे चल कर कभी करुगा तो लोगो ने अक्षय कुमार को लोगो ने याद दिलाया की 90 में आपका एक ऐड आता था जब आप सिगरेट को प्रमोट करते थे तो ये तो कभी मत कहिये की अपने कभी पास्ट में तम्बाकू को प्रमोट नहीं किया है क्योकि यूट्यूब पर सब तरफ आपकी तस्वीरें और वीडियो है।


अब तीसरी गलती ये थी की जो अक्षय कुमार की पकड़ में आयी वो ये की अक्षय कुमार के लिए ये कहा जाता है और वो खुद भी कहते है की 9 बजे तो मैं सो जाता हु और सुबह 4 बजे मैं उठ जाता हु ये माफीनामा जो अक्षय कुमार ने जब अपने सोशल मीडिया हैंडल पर डाला है ये माफीनामा सुबह के एक बजे आया लोगो ने इसी बात को पकड़ा की सर आप तो 9 बजे सो जाते है फिर एक बजे तक आप ट्विटर पर क्या कर रहे है ये एक और चीज़ जो अक्षय कुमार की पकड़ी गयी मांफी मांगने के बाद भी जब अक्षय को ट्रोल किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *