बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘रामसेतु’ रिलीज से पहले ही विवादों में फंसती हुई नजर आ रही है। इस वजह से फिल्म की टीम को नोटिस मिला है।बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। अभी हाल ही में आई उनकी दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही। रक्षा बंधन हो या सम्राट पृथ्वीराज दोनों ही फिल्में अपने बजट के पैसे भी नहीं निकाल पाई। जिसके बाद अक्षय कुमार काफी चर्चा में बने हुए है। अक्षय की फिल्में फ्लॉप होने के बाद भी मेकर्स का भरोसा कम नहीं हुआ है, अभी भी उनके पास कई सारी फिल्में है।

राणम सेतु की टीम को मिला नोटिस ।
जिसमें से एक फिल्म विवाद में फंस गई है। रक्षा बंधन के बायकॉट के बाद अब अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘रामसेतु’ विवादों में आ गई है। इसको लेकर कुछ ऐसा हो गया है, जिसके बाद अक्षय कुमार को नोटिस मिल गया है।अक्षय कुमार जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा की अपकमिंग फिल्म ‘रामसेतु’ रिलिज से पहले ही विवादों में फंस गई है।
फिल्म को लेकर भाजपा नेता और पूर्व राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने विरोध किया है। उन्होंने आरोप लगाया है ‘सिनेमा गलत चीजें दिखाने की एक खराब आदत हो गई है।’ उन्होंने इतना ही नहीं किया है, इसके आगे बढ़ते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने ‘रामसेतु’ की पूरी टीम पर तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करने का अरोप लगाकर उन्हें लीगल नोटिस भेजा है।
जल्द रिलीज होगी फिल्म
इस बात की जानकारी खुद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर दी है। जिसके बाद फिल्म मेकर्स के साथ-साथ स्टार्स भी परेशान नजर आ रहे है। अब देखना होगा इस मामले में आगे क्या कार्यवाही होती है। अक्षय कुमार की ये फिल्म ‘रामसेतु’ इसी साल 24 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से अक्षय कुमार को काफी उम्मीदें है, क्योंकि अभी हाल ही में आई उनकी दोनों फिल्म ‘रक्षा बंधन’ और सम्राट पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। अक्षय कुमार ‘रामसेतु’ के अलावा फिल्म ‘सेल्फी’ में भी नजर आने वाले है।