March 30, 2023

अपने जन्मदिन से एक दिन पहले खो दिया माँ को, अक्षय ने बताया अपना दर्द

8 सितम्बर 2021 ठीक अक्षय कुमार के जन्मदिन से एक दिन पहले उनकी माँ का निधन हो गया है। ज़ाहिर है आज अक्षय कुमार बेहद ही भावुक दौर से गुज़र रहे होंगे। जिस माँ ने बचपन से लेकर 55 साल तक अपना प्यार और सपोर्ट दिया, आज उन्हें खो कर अक्षय एक दम अकेले हो गए है । हर बच्चे की तरह अक्षय कुमार भी अपनी माँ से काफी ज्यादा प्यार करते थे और उनके बेहद करीब थे। अपनी माँ के साथ अक्षय कुमार का बांड बेहद ही मजबूत था। आपको बता दे कि 21 जनुअरी 2020 को अक्षय ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसके ज़रिए उन्होंने बताया था कि किस दौरान वह अपनी माँ के जन्मदिन के दौरान सिंगापुर में थे।

इस मौके पर वह अपनी माँ को दुनिया में उनकी सबसे पसंदीदा जगह यानी कैसिनो लेकर गए। इस वीडियो में अक्षय कुमार अपनी वीलचेयर पर बैठी माँ को कैसिनो के अंदर लेकर जाते नज़र आ रहे थे। इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा था “आप जो करना पसंद करते है उसे ज्यादा से ज्यादा करे, ऐसा ही कुछ बर्थडे गर्ल ने भी किया। पिछले पूरा हफ्ता सिंगापुर में बीता। इस दौरान अपनी माँ को दुनिया में उनकी सबसे पसंदीदा जगह यानि द कैसिनो लेकर गया।”

बिलकुल एक प्यारे बेटे की तरह अक्षय अपनी माँ का ख़याल रखते थे। उनकी हर छोटी बड़ी ख्वाहिश को पूरा किया करते थे। माँ के बीमार होने के बावजूद अक्षय व्हील चेयर पर उनको घुमाया करते थे, ताकि उनकी माँ खुली हवा में सास ले सके और अपनी ज़िन्दगी के बचे हुए पल हस्ते मुस्कुराते निकाल सके। अपनी माँ के साथ इन सभी पलो को अक्षय कुमार अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर भी किया करते थे। अगस्त 2019 में उन्होंने सोशल मीडिया पर लंदन से एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था “लंदन में माँ के साथ कुछ वक़्त बिताने के लिए शूट में कुछ हेर फेर किया। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि जीवन में आप कितने व्यस्त है और बड़े हो रहे है।

यह मत भूलिए कि वो भी बूढ़े हो रहे है, इसीलिए जब आप उनके साथ वक़्त बिता सकते है तो ज़रूर बिताइए।” वही इससे पहले जून 2019 में भी उन्होंने योगा डे पर भी अपनी माँ से जुड़ी एक तस्वीर और पोस्ट शेयर करी थी। ज़ाहिर है अक्षय भले ही अपनी माँ से दूर रहा करते थे लेकिन वक़्त मिलते ही वह उनके पास दौड़े चले जाते थे, और ढेर सारा वक़्त अपनी माँ के साथ गुज़रते थे। लेकिन आज अक्षय कुमार ने अपनी माँ को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया।

आपको बता दे कि अक्षय कुमार की माँ एक प्रोडूसर थी और हरिओम एंटरटेनमेंट कंपनी में अक्षय और ट्विंकल खन्ना के साथ पार्टनर भी थी। उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर टेल सिंह इस किंग, खट्टा मीठा, एक्शन रिप्लाई, तीस मार खां, पटियाला हाउस, थैंक यू, ब्रेकअवे, जोकर, ओह माय गॉड, खिलाड़ी 786 , हॉलिडे, एयरलिफ्ट, रुस्तम, नाम शबाना, टॉयलेट एक प्रेम कथा, पद्मं, और मिशन मंगल जैसी फिल्मे बन चुकी है। हम दुआ करते है कि अक्षय इस मुश्किल घड़ी में khudko sambhaal सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *