April 1, 2023

एक माँ को खोने के बाद दूसरी माँ के अंतिम संस्कार में पहुंचे अक्षय कुमार

अपनी माँ को मुख अवनि देने के बाद दूसरी माँ के अंतिम संस्कार में पहुंचे अक्षय कुमार। अपने सही सुना दोस्तों कल 7 सितम्बर को अक्षय कुमार की माँ अरुणा भाटिया का निधन हो गया। जिसके बाद अक्षय कुमार ने अपनी माँ को आखिरी विदाई देते हुए उनका अंतिमसंस्कार किया। लेकिन हर कोई यह देखकर आश्चयचकित हो गया, कि माँ को मुख अवनि देने के कुछ घंटे बाद ही अक्षय जा पहुंचे अपने डायरेक्टर आनंद अल राइ की माँ को मुख अवनि के अंतिम संस्कार में। आपको बता दे कि अक्षय के इस दौरान में कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आनंद अल राय की माँ का निधन भी 8 सितम्बर की सुबह के समय हुआ था।

हलाकि अभी तक उनकी मौत का कारण सामने नहीं आया है। अक्षय कुमार और आनंद अल राय दोनों साथ में कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे है। हालही में दोनों ने फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग पूरी करी है। इस फिल्म में अक्षय के साथ सारा अली खान और साउथ के स्टार धनुष भी है। इस फिल्म के अलावा दोनों साथ में फिल्म रक्षाबंधन पर भी काम कर रहे है।

अक्षय का यह व्यवहार देखने के बाद लोग उनकी तारीफ़ करने नहीं थक रहे है और कह रहे है कि माँ के इस दुनिया के जाने का गम सबसे बड़ा गम है, और जिस गम को अक्षय ने झेला है उसी गमको डायरेक्टर आनंद ने भी फेस क्या। लिहाज़ा इंसानियत इसी को कहते है, जब इंसान अपना गम भूलकर दूसरे के दुःख में उसका साथ दे। यही वजह थी कि अपनी माँ को आखिरी विदाई देकर अक्षय दूसरी माँ के अंतिम संस्कार में जा पहुंचे। खैर आपको बता दे कि बुधवार कि दोपहर को ट्विंकल खन्ना और उनकी बेटी नितारा कुमार अरुणा भाटिया के अंतिम संकस्कार में शामिल हुए थे।

इसके अलावा ट्विंकल खन्ना की माँ डिंपल कपाड़िया, डायरेक्टर ओमी शेट्टी, करन कपाड़िया और रितेश देशमुख भी शामिल हुए थे। अक्षय ने माँ के निधन की जानकारी देते हुए एक पोस्ट भी लिखा था। उन्होंने लिखा था कि वह मेरा एहम हिस्सा थी और आज मुझे यह दर्द नहीं सहा जा रहा है। मेरी माँ ने आज सुबह इस दुनिया को अलविदा कह दिया है, और वह दूसरी दुनिया में मेरे पिता के साथ बस गयी है।

मई आपकी दुआओ का सम्मान करता हूँ, इस वक़्त मै और मेरा परिवार मुश्किल दौर से गुज़र रहे है। आपको बता दे कि अक्षय कुमार की इस पोस्ट को देखने के बाद सभी उनकी माँ की आत्मा की शांति की दुआ कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *