March 26, 2023

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म में होंगी चार चार बहने – जानिए कौन बनेगी अक्षय की बहन ?

अब आखिर कार बॉलीवुड के एक्शन खिलाड़ी अक्षय कुमार में शुरू कर दी है अपनी नयी आने वाली फिल्म रक्षाबंधन की शूटिंग। आनंद L राय की निर्देश में बन रही फिल्म रक्षाबंधन की शूटिंग आज अक्षय कुमार ने शुरू करदी है, जिसके बारे में अक्षय कुमार ने एक ट्वीट भी करा है, और इसी के साथ उन्होंने अपनी परदे की चार बहेनो की भी जान पहचान कराई है।

अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा है की में अपनी बहेनो के साथ बड़ा हुआ हू, अलका मेरी पहली दोस्त थी, और यह सबसे आसान दोस्ती थी हमारी। रक्षाबंधन एक समर्पण है उनके लिए और एक उत्सव है उस खास रिश्ते का।

आज शूटिंग का पहला दिन है आप सभी के प्यार और दुआओ की ज़रूरत है। अक्षय की फिल्म की कुछ तस्वीरें भी आयी है जिनमे एक फिल्म के सेट पर आनंद L राय के साथ एक सीन के बारे में बात करते नज़र आ रहे है, और दूसरी तस्वीर में वोह अपनी चारो बहनो के साथ बैठे है। तो चलिए आज आपको बताते है रक्षाबंधन की उन चार बहनो के बारे में जिनके भाई अक्षय कुमार है।

सहेजमीन कौर – सहेजमीन कौर एक अभिनेत्री है लेकिन इन्हे गाना गाना और नृत्य करना भी पसंद है। इनके इंस्टाग्राम पर आपको इनके कई सारे डांस और सिंगिंग के वीडियोस भी मिल जायेंगे। सहेज मीन दिल्ली में ही पैदा हुई थी और वही उनका पालन पोषण हुआ। हालही में सहेजमीन इन्दोएसियन न्यूज़ सर्विस दिल्ली में ही काम कर रही थी। इसके अलावा सहेजमीन GSTV खालसा कॉलेज में अंकुर थिएटर सोसाइटी का भी हिस्सा रह चुकी है।

दीपिका खन्ना – दीपिका खन्ना भी एक अभिनेत्री है जो यह क्रेजी दिल, whos your daddy और गन्दी बात जैसी वेबसेरिएस में भी नज़र आ चुकी है।

सादिया खती – सादिया खती भी एक अभिनेत्री है जिन्होंने विधुविनोद चोपड़ा की फिल्म शिकार से डेब्यू किया था। इन्होने गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी, जम्मू से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करी है।

सिम्रिति श्रीकांत – सिम्रिति श्रीकांत भी एक मोडल है जिन्हे डांस का बहुत शोक है। इनके इंस्टाग्राम पर इनके डांस के वीडियोस भरे हुए है। आपको बतादे की आनंद L राय ने अपनी फिल्म रक्षा बंधन के लिए इन चार नए चेहरों को लिया है। तो देखते है आखिर अक्षय कुमार की यह पारिवारिक फिल्म बॉक्स ऑफिस में कितना धमाल मचती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *