बॉलीवुड में वैसे तो कई सुपरस्टार्स है लेकिन अभी तक एक ही एक्शन खिलाड़ी सामने आये है। जी है दोस्तों बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार अपनी हर फिल्म में जान फुट देते है और काफी लम्बे समय से अपने फैंस का मनोरंजन करते आ रहे है। अक्षय कुमार एक के बाद एक लगतरर अपनी नई फिल्मे लाते ही जा रहे है जो कुछ ही महीनो में रिलीज़ होने वाली है। अक्षय की एक्टिंग ही नहीं बल्कि उनके स्टंट यानी एक्शन भी काफी मजेदार होते है। कॉमेडी से लेकर इमोशनल सीन तक सब बेहतरीन तरीके से निभाते है।

अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे मेहेंगे एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है। बॉलीवुड के मशहूर सुपरस्टार अक्षय कुमार किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. अक्षय कुमार ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना और अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना से शादी की है. अक्षय कुमार की एक साली भी है, जिसका नाम रिंकी खन्ना है, जो बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी हैं. रिंकी खन्ना ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया. लेकिन वह बुरी तरह से फ्लॉप रही.
उन्हें ज्यादा फिल्मों में मौके नहीं मिले जिस वजह से उन्होंने सिनेमा से दूरी बना ली और अब वह लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं. रिंकी खन्ना ने फिल्म प्यार में कभी कभी से बॉलीवुड में कदम रखा था और उस समय वह केवल 17 साल की थी. इसके बाद वह फिल्म जिस देश में गंगा रहता है में सपोर्टिंग किरदार में नजर आई थी. लेकिन इस फिल्म से भी उन्हें कुछ खास कामयाबी नहीं मिली.
रिंकी खन्ना ने 4 सालों में उन्होंने 9 फिल्में की. लेकिन उनकी सारी फिल्में ही फ्लॉप रही. रिंकी खन्ना ने 2003 में मशहूर बिजनेसमैन समीर सरन से शादी कर ली और फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली. वह अपने पति के साथ लंदन में रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी वह बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं. हालांकि उनकी बहन ट्विंकल खन्ना उनके बारे में अक्सर सोशल मीडिया पर जानकारियां शेयर करती रहती हैं.