अक्षय कुमार अपनी फिल्म राम सेतु को लेकर काफी समय से चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म उस वक्त ही लाइमलाइट में आ गई जब अक्षय ने अपना फर्स्ट लुक रिलीज किया था।अक्षय कुमार पुरातत्व विभाग में काम करने वाले आर्कियोलॉजिस्ट के किरदार में नजर आएंगे। उनके साथ इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिज और नुसरत भरूचा लीड रोम में हैं। राम सेतु का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है। वहीं, विक्रम मल्होत्रा के बैनर अबुदंतिया एंटरटेनमेंट के तहत फिल्म का प्रोडक्शन किया जा रहा है।

फिल्म को लेकर होगी बड़ी घोषणा।
बीते दिन अक्षय कुमार ने अपनी बेटी नितारा के जन्मदिन पर फिल्म से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया था। अब सोमवार को भी उन्होंने फिल्म से जुड़ी एक बड़ी अपडेट साझा की है। एक्टर ने राम सेतु का नया पोस्टर शेयर किया है और साथ ही नवरात्रि के पहले दिन फिल्म को लेकर एक बड़ी घोषणा करने का वादा भी किया है। पोस्टर में अक्षय बिल्कुल अलग लुक में नजर आ रहे हैं और उनके आसपास तूफान जैसा सीन देखने को मिल रहा है। पोस्ट के शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा, “जुड़िए हमारे साथ और बनिए इस रोमांचक सफ़र का हिस्सा…राम सेतु की दुनिया भर में पहली झलक, आज दोपहर 12 बजे। क्या आप तैयार हैं ?
ये स्टार्स फिल्म में आएंगे नजर।
राम सेतु में अक्षय कुमार पुरातत्व विभाग में काम करने वाले आर्कियोलॉजिस्ट के किरदार में नजर आएंगे। उनके साथ इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिज और नुसरत भरूचा लीड रोल में हैं। राम सेतु का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है। अक्षय कुमार की अब तक तीन फिल्में थिएटर में रिलीज हो चुकी हैं। इनमें बच्चन पांडे, पृथ्वीराज और रक्षाबंधन शामिल हैं। हालांकि, तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया। अब अक्षय को राम सेतु से काफी उम्मीदें है। फिल्म को अक्षय दिवाली के मौके पर 26 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे।
राम सेतु के अलावा अक्षय कुमार की झोली में कई और बड़ी फिल्में हैं। इनमें एक्शन और कॉमेडी से लेकर पैट्रियोटिक जैसे अलग-अलग सब्जेक्ट शामिल हैं। राम सेतु के अलावा अक्षय की झोली में ओह माय गॉड, गोरखा, बड़े मियां छोटे मियां, सेल्फी और कैप्सूल गिल जैसी फिल्में हैं।