बॉलीवुड में आज के दिन की शुरुआत एक दुखद खबर के साथ हुई है। बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार की माँ अरुणा भाटिया का आज सुबह निधन हो गया है। अक्षय कुमार ने खुद इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करके सबको दी है। सभी लोग जानते है कि अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म सिंडिरेल्ला की शूटिंग UK में कर रहे थे। सोमवार की सुबह वह वापस आए थे लंदन से मुंबई और उन्होंने बताया था कि उनकी माँ की तबियत ठीक नहीं है। और अब आज सुबह यह दुखद समाचार आया है। अक्षय कुमार के पिता हरिओम भाटिया की कुछ साल पहले ही मृत्यु हो चुकी थी और अब यह एक दुखद खबर आ रही है।

निश्चित तौर पर माँ का जाना एक बेटे के लिए बोहोत बड़ा सदमा होता है। एक बोहोत बड़ी सपोर्ट होती है माँ एक बेटे के लिए और वैसा ही अक्षय कुमार के साथ भी है, अक्षय ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी माँ उनके लिए बोहोत स्ट्रांग पिलर की तरह से रही है। अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा “वह मेरा अन्तर्भाग थी, और आज मैं अपने अस्तित्व के मूल में एक असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूँ। मेरी माँ श्रीमती अरुणा भाटिया शांतिपूर्वक इस दुनिया को आज सुबह छोड़ कर चली गयी है और मेरे पिता से दूसरी दुनिया में मिल गयी है। मैं आप सभी की प्रार्थनाओ का सम्मान करता हूँ, और मेरा परिवार काफी मुश्किल दौर से गुज़र रहा है।”
अक्षय का दिल्ली के चांदनी चौक में अपना बचपन बिताया था। अक्षय फिर बाद में बैंकॉक गए और वह मार्शलआर्ट सीखी, उसके बाद बॉलीवुड में उन्होंने अपनी जगह बनायीं। इस दौर्हान अक्षय को अपने माता पिता का सहयोग मिलता रहा। अपने पिता हरिओम भाटिया के बारे में भी अक्षय कई सरे इंटरव्यू में बता चुके है कि वो अक्सर शाम हो अपने दोस्तों को घर बुलाया करते थे और ज़बरदस्ती अपने दोस्तों को उनकी फिल्मे दिखाया करते थे।
तो इस तरीके का प्यार वह बताते रहे है जो उनके पिता ने उन्हें दिया है। अब अक्षय कुमार की माँ के जाने का सदमा निश्चित तौर पर उनके लिए एक बोहोत बड़ा झटका है। हम अपनी तारा से अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते है। एक बुज़ुर्ग का जान परिवार को पुरे हिला कर रख देता है। बड़े बुज़ुर्ग परिवार में उन पक्के स्तम्भों की तरह होते है जो पूरी ईमारत को बांध कर रखते है और ऐसे में अगर सबसे मजबूत स्तम्भ हिल जाये तो पूरी ईमारत हिल जाती है।
अक्षय ने एक दिन पहले ही अपनी माँ की तबियत ज्यादा ख़राब होने का ट्वीट भी किया था और लोगो से प्रार्थना करने की मांग करी थी। अरुणा भाटिया एक फिल्म निर्माता भी थी उनकी काफी समय से तबियत खराब चल रही थी और उन्हें मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल के ICU में रखा गया था। फिलहाल एहि प्रार्थना करते है कि भगवन अक्षय की माँ अरुणा भाटिया जी की आत्मा को शांति मिले और अक्षय के परिवार को इस हादसे से उभरने की शक्ति दे।