अभिनेता अक्षय कुमार भले ही हिंदी सिनेमा के पतिव्रता पतियों की गिनती में शामिल है, लकिन फिर भी उनके कुछ पुराने रिश्तो के किस्से छुपाये नहीं छुपे है। जब अक्षय कुमार ने Twinkle से शादी का ऐलान किया तो हर कोई चौक गया था। लेकिन आपको बता देना चाहते है की ये प्यार की कहानी इतनी भी आसान नहीं थी, दोनों को शादी के लिए बहुत समय तक इंतज़ार भी करना पड़ा था। आज हम आपको बताएंगे Akshay Kumar और Twinkle के प्यार की कहानी और कैसे उन्होंने माँगा था उनका हाथ।

अक्षय कुमार का पहला रोमांस मॉडल और अभिनेत्री पूजा भद्रा के साथ हुआ था। उस समय अक्षय कुमार फिल्मो ने आने के लिए बहुत कोशिश कर रहे थे, वही दूसरी ओर पूजा भद्रा फैशन इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन चुकी थी। पूजा के साथ नजदीकियों के कारन ही अक्षय को बॉलीवुड की कई बड़ी पार्टियों में जाने का मौका मिला, और इसका फायदा उनके फ़िल्मी सपने को भी हुआ। खिलाड़ी फिल्म की शूटिंग के दौरान ही अक्षय का नाम फिल्म की अभिनेत्री आईशा जुल्का के साथ जोड़ा गया, हालांकि ये जोड़ी ज्यादा समय तक नहीं टिक पायी क्युकी इस फिल्म के बाद अक्षय एक बड़े स्टार बन चुके थे और आईशा को ज्यादा फिल्मे नहीं मिली।

उसके बाद अक्षय कुमार का नाम जोड़ा गया रवीना टंडन के साथ। रवीना के साथ फिल्म मोहरा करते समय इन दोनों के रोमांस के सीन के किस्से बहुत उड़े। रवीना ने तो एक इंटरव्यू में ये तक कहा कि अक्षय कुमार ने उनसे शादी का वादा किया है। लेकिन शिल्पा के रोमांस के साथ साथ अक्षय का रोमांस शिल्पा कि दोस्त रवीना के साथ शुरू हो चूका था। शिल्पा अक्षय कि रंगीन मिजाज को जानती थी इसीलिए वो अक्षय कि ज़िन्दगी से कुछ समय बाद दूर होगयी। उधर अक्षय ट्विंकल के प्यार में इस कदर पागल हो गए थे कि उन्होंने अपने रंगीन मिज़ाज को त्याग कर Twinkle के साथ शादी कर ली।

लेकिन ये शादी इतनी भी आसान नहीं थी, इसके पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है। दरअसल अक्षय फिल्म कि शूटिंग के लिए करगल में थे
और ट्विंकल भी वही मौजूद थी। तो दोनों ने सोचा क्यों न मजे करे जाये लेकिन दोनों के मजे प्यार में बदल गए और उन्होंने शादी का फैसला ले लिया।
आपको जान कर हैरानी होगी की Twinkle की दो बार सगाई हुई थी वो भी अक्षय कुमार से ही। Twinkle ने अक्षय कुमार को हा कह दिया था लेकिन ट्विंकल की माँ डिंपल को उनके एक दोस्त ने बताया था की अक्षय कुमार गे है।

फिर क्या था ट्विंकल अक्षय से शादी के लिए तैयार नहीं हुई। ट्विंकल की माँ ने अक्षय के आगे एक शर्त राखी थी। की दोनों एक साथ एक साल तक रहे फिर उसके बाद शादी का फैसला ले। इसके बाद ट्विंकल और अक्षय बिना शादी किये एक साल तक साथ रहे। इसके बाद ट्विंकल ने अक्षय के परिवार के बारे में हर एक बात जाची कि किसको कौनसी बिमारी है, किसकी मौत किस बिमारी से हुई थी और भी कई बातें। बस इतना ही नहीं ट्विंकल ने अक्षय से शादी करने के फायदे और नुक्सान कि एक लिस्ट तक बनायीं थी फिर उस सब के बाद ही दोनों कि शादी हुई, और आज दोनों एक खुशाल ज़िन्दगी जी रहे है।