March 24, 2023

‘टिप टिप बरसा पानी’ गाने में कटरीना की अदाए देख अक्षय कुमार बह गए भावनाओ में, कट के बाद भी करी ऐसी हरकत

अक्षय कुमार और कटरीना कैफ ऑनस्क्रीन एक-दूसरे के लिए ही बने है। जब-जब ये जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर आती है तब तब ये शोर चारो तरफ सुनाई देता है। इसमें कोई दो रहे नहीं कि बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी रोमांटिक और एक्शन से भरपूर अपनी कई फिल्मो में अपनी एक्टिंग का धमाल दिखाया है। वही बॉलीवुड कि ग्लैमर क्वीन कटरीना कैफ की हर अदा पर लाखों लोग आहें भरते है। लेकिन जब ये दोनों साथ आते है, तो लोगो की रातों की नींदे ही उड़ जाती है। और जब दर्शको को अक्षय कुमार और कटरीना कैफ का रोमांस देखने को मिल जाता है तब इस जोड़ी को लेकर हर किसी की दीवानगी की हदे पार हो जाती है।

खुद अक्षय और कटरीना की भी। कटरीना कैफ और अक्षय कुमार ने ज्यादातर अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग से दर्शको का दिल जीता है। ऐसा ही एक किस्सा है जब बॉलीवुड के अक्षय कुमार और ग्लैमर क्वीन कटरीना कैफ ने रोमांटिक कमेस्ट्री से सबको हैरान कर दिया था। फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार और कटरीना ने ‘टिप टिप बरसा पानी’ सांग को दोबारा से किया था। गाने में कटरीना कैफ सिल्वर रंग की साड़ी में बेहद ही हॉट दिखाई दी थी।

टिप टिप बरसा पानी के री क्रिएट सांग में कटरीना अम्यूसमेंट पार्क में भारी बारिश के बीच ठुमके लगाती हुई नज़र आई। फैंस क्या अक्षय भी कटरीना के लटके झटको के दीवाने हो गए और उनकी अदाए देखकर वो भी उनकी तरफ खींचे चले गए। जिसके बाद अक्षय कुमार भी भारी बारिश में कटरीना संग रोमांस करते नज़र आए। ग्लैमर क्वीन कटरीना बारिश के पानी में भीगते हुए दिलकश अदाए दिखा रही होती है। तभी अक्षय कुमार आते है और कटरीना को अपने डांस मूव दिखने लगते है।

फिल्म सूर्यवंशी के इस गाने को सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलैरिटी मिली थी। दोनों के बीच इस गाने में जो केमेस्ट्री दिखाई दी उसने सबके होश उड़ा डाले। किसी को उम्मीद नहीं थी कि इस एक्शन पैक मूवी में दर्शको को एक हॉट रोमांटिक गाना देखने को मिलेगा। बता दे कि फिल्म सूर्यवंशी में कटरीना कैफ ने अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभाया है और एक्टर एक पुलिस अफसर के किरदार में दिखाई दिए थे।

फिल्म के क्लीयमेक्स में अक्षय कुमार के साथ अजय देवगन और रणवीर सिंह ने भी अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है। हलाकि आखिरी में पूरी महफ़िल कटरीना संग अक्षय कुमार का ये रोमांटिक सांग लूट कर ले गया जिसे आज भी खूब पसंद किया जा रहा है, वो भी तब जब पुराने गाने का क्रेज अभी भी जस का तस बना हुआ है। वैसे आपको ये गाना कितना पसंद आया और इन दोनों की कमेस्ट्री को आप लोगो ने कितना एन्जॉय किया कमेंट बॉक्स में बताना बिलकुल नहीं भूलियेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *