akshay kumar हिंदी सिनेमा के एक बहुत ही बड़े अभिनेता है जो अपनी एक्टिंग और एक्शन के लिए जाने जाते है। इन्होने बॉलीवुड में १०० से भी ज्यादा फिल्मे करी है और जो की सुपर डुपर हिट भी गयी है।

अक्षय कुमार ने पहले तो बॉलीवुड में अपना नाम बनाया फिर, दुनिया के सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले अभिनेताओं में भी आने लगे। अब इनकी बहुत सारी बड़ी फिल्मे 2021 के बाद आने वाली है।अब वो तैयार है एक बहुत बड़े पैमाने पर एक वेब सीरीज को निकालने के लिए जिसके लिए उन्होंने एक अलग ही प्रदर्शन किया।
उन्होंने अपने कपड़ो में आग लगा कर लोगो को चौका दिया और अपने हेटर्स को भी जला दिया। अक्षय कुमार की एक वेब सीरीज आने वाली है जिसका नाम “दी एन्ड” है। यह सीरीज अमेज़न प्राइम में उपलब्ध होगी और यह सीरीज 2023 में आएगी, इस सीरीज की शूटिंग 2021 के आखिरी महीने में शुरू होगी।

अक्षय कुमार की वैसे तो और भी बड़ी फिल्मे आने वाली है लेकिन इस वेब्सीडीएस के बड़े बजट होने से यह लोगो में बहुत ही पॉपुलर होगी। यह वेब सीरीज फ्यूचर की समस्या को लेकर बनायीं जाएगी और यह हॉलीवुड लेवल को ध्यान में रख कर बनाई जाएगी। भविष्य में अक्षय वैसे तो बहुत सारी फिल्मो में दिखने वाले है जैसे कि – बेल्ल बॉटम, रक्षाबंधन, लक्ष्मी बम, सूर्यवंशी और बच्चन पांडेय, और अतरंगी रे।

तो दोस्तों अगर आप भी अक्षय कुमार यही खिलाड़ी कुमार के फैन है तो आपको यह आने वाली फिल्मो को ज़रूर देखना चाहिए क्युकी यह फिल्मो बॉक्स ऑफिस को भरने वाली है और हिट पे हिट हो सकती है।
अक्षय कुमार हमेशा से ही अपने स्टंट्स करते खुद दिखे गए है और इस वे सीरीज के कॉन्फ्रेंस में भी यह अपनी कोट और पैंट में आग लगा कर स्टेज पर आये जो अंदाज़ बोहोत ही अनोखा और मजेदार था, जिसे करने में अच्छे अच्छे अभिनेताओं को दर लगता है।