June 6, 2023
Akshay fire on ramp

अक्षय कुमार कपड़ो में आग लगा कर आये और किया ऐलान अपनी नयी वेब सीरीज का – दी एन्ड

akshay kumar हिंदी सिनेमा के एक बहुत ही बड़े अभिनेता है जो अपनी एक्टिंग और एक्शन के लिए जाने जाते है। इन्होने बॉलीवुड में १०० से भी ज्यादा फिल्मे करी है और जो की सुपर डुपर हिट भी गयी है।

Akshay kumar new web series
Akshay kumar new web series

अक्षय कुमार ने पहले तो बॉलीवुड में अपना नाम बनाया फिर, दुनिया के सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले अभिनेताओं में भी आने लगे। अब इनकी बहुत सारी बड़ी फिल्मे 2021 के बाद आने वाली है।अब वो तैयार है एक बहुत बड़े पैमाने पर एक वेब सीरीज को निकालने के लिए जिसके लिए उन्होंने एक अलग ही प्रदर्शन किया।

उन्होंने अपने कपड़ो में आग लगा कर लोगो को चौका दिया और अपने हेटर्स को भी जला दिया। अक्षय कुमार की एक वेब सीरीज आने वाली है जिसका नाम “दी एन्ड” है। यह सीरीज अमेज़न प्राइम में उपलब्ध होगी और यह सीरीज 2023 में आएगी, इस सीरीज की शूटिंग 2021 के आखिरी महीने में शुरू होगी।

Akshay Kumar Web series the end
Akshay Kumar Web series the end

अक्षय कुमार की वैसे तो और भी बड़ी फिल्मे आने वाली है लेकिन इस वेब्सीडीएस के बड़े बजट होने से यह लोगो में बहुत ही पॉपुलर होगी। यह वेब सीरीज फ्यूचर की समस्या को लेकर बनायीं जाएगी और यह हॉलीवुड लेवल को ध्यान में रख कर बनाई जाएगी। भविष्य में अक्षय वैसे तो बहुत सारी फिल्मो में दिखने वाले है जैसे कि – बेल्ल बॉटम, रक्षाबंधन, लक्ष्मी बम, सूर्यवंशी और बच्चन पांडेय, और अतरंगी रे।

Akshay kumar on fire
Akshay kumar on fire

तो दोस्तों अगर आप भी अक्षय कुमार यही खिलाड़ी कुमार के फैन है तो आपको यह आने वाली फिल्मो को ज़रूर देखना चाहिए क्युकी यह फिल्मो बॉक्स ऑफिस को भरने वाली है और हिट पे हिट हो सकती है।
अक्षय कुमार हमेशा से ही अपने स्टंट्स करते खुद दिखे गए है और इस वे सीरीज के कॉन्फ्रेंस में भी यह अपनी कोट और पैंट में आग लगा कर स्टेज पर आये जो अंदाज़ बोहोत ही अनोखा और मजेदार था, जिसे करने में अच्छे अच्छे अभिनेताओं को दर लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *