March 30, 2023

अक्षय कुमार खुद जूस बेचने लगे’ शूटिंग के दौरान गरीब को जूस बेचते देखा,’ जानिए इस कहानी का पुर्रा शच ।

अभिनेता अक्षय कुमार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल है। तस्वीर में अक्षय कुमार एक बर्तन में से गिर रहे लिक्विड को छानते हुए दिखाई दे रहे हैं। अक्षय के अलावा तस्वीर में कुछ पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में अक्षय को थे रियल हीरो बताते हुए अंग्रेजी में जो लिखा है, उसका हिन्दी अनुवाद है।‘अक्षय कुमार एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो उन्होंने एक गरीब जूस बेचने वाले को देखा। अक्षय उसके पास गए और खुद जूस बेचने लगे। सुपस्टार को जूस बेचता देख, लोग बड़ी संख्या में जूस खरीदने आए। इसके बाद अक्षय कुमार ने सारे पैसे जूस बेचने वाले को दे दिए।

सोशल मीडिआ पर यह तस्वीर जमकर शेयर की जा रही है।

‘दी लल्लनटॉप’ ने जब फोटो की कहानी पता की तो मामला कुछ और ही निकला। दरअसल वायरल तस्वीर एक शो है, जिसमें अक्षय जूस बेचने वाले बने थे। सबसे पहले हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च की मदद से इंटरनेट पर खोजा। सर्च से हमें तस्वीर से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट इंडिया टुडे की वेबसाइट पर मिली। इंडिया टुडे में छपी 22 जनवरी, 2016 की रिपोर्ट के मुताबिक।

‘वीकेंड पर आने वाले शो मिशन सपने के एक एपिसोड के लिए अक्षय कुमार गन्ने का जूस बेचने के लिए जोधपुर की सड़कों पर उतरे। इससे जो पैसा आएगा उसे तीन किसान की विधवाओं में दान किया जाएगा। दिन ढलने तक, अक्षय 10,000 रुपए जुटाने में सफल रहे. हालांकि, अभिनेता संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता के बाहर कुछ अतिरिक्त पैसे जुटाने के लिए, पास में वॉलीबॉल खेल खेलना शुरू कर दिया। कारण तीन महिलाओं योगिता, यमुना और कविता ने उनसे अपने बच्चों को पढ़ाने की इच्छा के बारे में बात की। अक्षय ने तुरंत शो की स्क्रिप्ट से आगे बढ़कर काम किया और दोगुनी राशि जुटाई।

नतीजा

कुल मिलाकर अक्षय कुमार के जूस बेचने वाली कहानी मनगढ़ंत है। अक्षय जूस बेचने वाले बने थे लेकिन कलर्स के एक शो ‘मिशन सपने’ के लिए न कि शूटिंग छोड़कर। ये घटना साल 2016 की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *