दोस्तों विमल बोलो ज़ुबा केसरी अब बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ज्यादा दिनों तक ये लाइन बोलते टीवी पर नहीं नज़र आएंगे। दरअसल गुटका कंपनी विमल को इस्तेमाल करने को लेकर आलोचना से घिरे एक्टर आशय कुमार ने अपने कदम पीछे खींच लिए है गुटका कंपनी से। उन्होंने अपने फैंस से माफ़ी मांगते हुए कहा है कि वे उनकी फीलिंग्स और भावनाओ की कदर करते हुए अब कभी भी गुटका कम्पनीज को प्रमोट नहीं करेंगे। आइए आपको पूरी बात बताते है अक्षय कुमार की इस गुटका विवाद से जुड़ी हुई।

अक्षय कुमार ने 20 अप्रैल की देर रात को एक ट्वीट किया था जिसमे उन्होंने लिखा “मैं अपने सभी फैंस से माफ़ी मांगता हूँ। पिछले कुछ दिनों के दौरान आप लोगो के आये रिएक्शन ने मुझे अंदर से झंझोर कर रख दिया है। मैंने तम्बाकू को कभी प्रमोट नहीं किया है और ना ही कभी करूँगा। विमल इलाइची के साथ मेरे जुड़ने को लेकर आपकी जो फीलिंग्स है उनको में सहारता हूँ। इसीलिए तहे दिल से मैं अपने कदम इस ऐड से पीछे खींचता हूँ।”
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने ये भी कहा है कि वो कुछ दिनों तक विमल इलाइची के ऐड में आएंगे। उन्होंने आगे कहा है कि इस ऐड से जो पैसे मिलेंगे वो में दान कर दूंगा और एक अच्छे काम में लगाऊंगा। हलाकि विमल कंपनी तब तक अपने ऐड में मुझे टीवी पर दिखती रहेंगी जब तक कि मेरे कॉन्ट्रैक्ट का लीगल टाइम पूरा नहीं हो जाता। लेकिन मैं आप सब से वादा करता हूँ कि मैं भविष्य में सोच-समझ कर ही अपने लिए विज्ञापन साइन करूँगा। इसके लिए मैं आप सभी से आपका प्यार और शुभकामनाये चाहता हूँ।
दोस्तों आपको बता दे कि विमल इलाइची के एक नए विज्ञापन में शाहरुख़ खान, अजय देवगन के साथ अक्षय कुमार भी नज़र आये थे। इस विज्ञापन में ये तीनो विमल ब्रांड को सलामी देते हुए इलाइची खाते हुए नज़र आ रहे है। ये देख कर अक्षय कुमार के फैंस बेहद नाराज़ हो गए। फैंस ने तम्बाकू से जुड़े एक ब्रांड को प्रमोट करने को लेकर ट्वीटर पर अक्षय कुमार को लेकर जमकर ट्रोल भी किया।
सिनेमा हॉल में अक्सर फिल्म शुरू होने से पहले एक विज्ञापन में अक्षय कुमार नज़र आते है। इसमें वो एक व्यक्ति को सिगरेट के नुक्सान बताते हुए उसे छोड़ने की सलाह देते हुए दीखते है। ऐसे ही अक्षय कुमार के कई और विज्ञापन भी है जिनमे वो शराब और सिगरेट जैसे सेहत को नुक्सान पहुंचाने वाली चीज़ो से दूर रहने की बात करते है।
अक्षय कुमार के फैंस ने उनके इन वीडियोस को शेयर कर उनको खूब ट्रोल किया। कई लोगो ने अक्षय कुमार से माफ़ी की मांग करते हुए उनसे पद्मश्री पुरूस्कार वापिस लेने की बात कह दी। बरहाल अक्षय कुमार ने फैंस के इस रिएक्शन को गंभीरता से लेते हुए विमल कंपनी से नाता तोड़ लिया है।