June 1, 2023

अक्षय कुमार ही हुई तबियत ख़राब हुए कोरोना पॉजिटिव, रातो-रात हुए अस्पताल में भर्ती

आज के इस पोस्ट में हम आपको अक्षय कुमार के लिए एक दुखद खबर बताएँगे। जैसा कि आप सब जानते है कि अक्षय कुमार केनंस 2022 रेड कारपेट में जाने के लिए बिलकुल तैयार थे और वो रेड कारपेट पर चलने वाले थे। अक्षय कुमार उन चुनिंदा सेलिब्रिटीज में से है जिन्होंने इस साल केनंस फिल्म फेस्टिवल में जाना था। केनंस फिल्म फेस्टिवल में भारीतय प्रतिनिधि मंडल जाने वाला है और इस भारतीय प्रतिनिधि मंडल को लीड करेंगे यूनियन मिनिस्टर ऑफ़ इनफार्मेशन एंड ब्राडकास्टिंग अनुराग ठाकुर।

लेकिन अक्षय कुमार और उनके फैंस के लिए एक दुखद खबर है कि अक्षय कुमार अब इस फेस्टिवल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। अक्षय कुमार केनंस फिल्म फेस्टिवल में जाने के लिए काफी उत्सुक थे लेकिन अब वो नहीं जा सकते क्युकी वो अब कोरोना पॉजिटिव हो चुके है। जी हां दोस्तों अक्षय कुमार की रिपोर्ट इस बार कोविड पॉजिटिव आयी है। इसी वजह से उन्होंने अपना ये प्लान कैंसिल कर दिया है।

अक्षय कुमार अब वो वह नहीं जाने वाले। शनिवार रात को अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि वास्तव में #Cannes2022 पर इंडिया पवेलियन में हमारे सिनेमा के लिए उत्सुक था, लेकिन दुखद रूप से कोविड के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। आराम करेंगे। आपको और आपकी पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं। अक्षय कुमार के साथ-साथ जो दूसरे भारतीय सेलिब्रिटीज की टोली वह पर जाने वाली है उनमे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, नयन तारा, पूरा हेगड़े, तमन्ना भाटिया, A R रेहमान और R माधवन है।

इसके अलावा हीना खान भी केनंस फिल्म फेस्टिवल 2022 में इस साल फिर से वापसी लेने वाली है। हीना खान ने केनंस फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर डेब्यू 2019 में किया था अपनी पोस्टर लांच फिल्म लाइन्स के लिए। आज वो फिर से अपनी पोस्टर लांच फिल्म इंडो इंग्लिश फिल्म कंट्री ऑफ़ ब्लाइंड के लिए फिर से वह पर जाने वाली है। आर माधवन की बात करे तो वो भी इस फिल्म फेस्टिवल में उपस्थित होंगे और वो अपनी आने वाली फिल्म राकेट्री दा नम्बि इफेक्ट के लिए वह पर जाने वाले है।

उनकी इस फिल्म को केनंस में 19 मई को वर्ल्ड प्रेमियर मिलने वाला है। लेकिन अक्षय कुमार जो इस सब के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक दिखाई दे रहे थे, लेकिन अक्षय कुमार को वह पर देखने के लिए फैंस भी बहुत ज्यादा इंतज़ार कर रहे थे और अक्षय कुमार के लुक को देखने के लिए वहा पर जाकर क्या लुक बनाते है और क्या अलग करते है।

क्युकी अक्षय कुमार हमेशा कुछ न कुछ अलग करते ही रहते है। ये सब देखने के लिए बहुत ज्यादा इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन फैंस के लिए भी बुरी खबर है कि अक्षय अब वहा नहीं जा पाएंगे क्यूवी अक्षय कोविड पॉजिटिव है। एक बार फिर से कोविड बढ़ने की वजह से हम सब को भी फिर से सावधान होने की ज़रूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *