क्या सम्राट पृथ्वीराज का दूसरा हफ्ता अक्षय कुमार के करियर के लिए भर्ती खतरा बनने वाला है ? क्या दूसरे हफ्ते में भी अक्षय कुमार के लिए कंगना रनौत के धाकड़ जैसा हो सकता है ? सवाल ये है कि आखिर बॉक्स ऑफिस पर कूदने वाले अक्षय पर अब दूसरी कंगना रनौत बनने का खतरा क्यों मंडरा रहा है। तो दोस्तों आपको जैसे पता ही होगा कि कंगना रनौत की धाकड़ ने बॉक्स ऑफिस पर एक दिन में सबसे कम कमाई ये मामले में एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया था।

रिलीज़ के आंठवे दिन पूरे देश में धाकड़ के सिर्फ 20 टिकट ही बिके थे। फिल्म ने सिर्फ साढ़े चार हज़ार रूपए की कमाई करवाई थी। देखिये ये उस वक़्त की खबरे। आलम ये हो गया था कि इन खबरों के बाद अगले ही दिन से हर डिस्ट्रीब्यूटर ने धाकड़ को हर जगह से हटा दिया था। अब सवाल ये है कि सम्राट पृथ्वीराज भी अपने आंठवे दिन में एंटर कर रही है। देखा जाये तो अब तक पिछले हफ्ते में हर बीतते दिन के साथ इसकी कमाई बुरी तरह गिरती रही है।
कई जगह इसके काफी शो कोई दक्षता नहीं होने के कारण रद्द भी करने पड़े। पिछले हफ्ते में फिल्म पृथ्वीराज के शो कैंसिल भी हुए थे। वो शोज विक्रम और मेजर जैसी फिल्मो को मिल गए थे। अब इस हफ्ते से मुश्किल और ज्यादा बड़ी है। क्युकी इस हफ्ते हॉलीवुड फिल्म जुरैसिक वर्ल्ड डोमिनियन रिलीज़ हुई है। हॉलीवुड की इस फिल्म का अच्छा-खासा फैन बेस है और स्क्रीन के मामले में ये पृथ्वीराज पर भारी पड़ सकती है।
इसके अलावा आज ही नुसरत की कॉमेडी फिल्म जनहित में जारी रिलीज़ हुई है। अगर माइक पुंलिसिटी से नुसरत की फिल्म चल गयी तो उसका नुक्सान भी अक्षय की फिल्म को हो सकता है। यानी हर तरफ से अक्षय कुअंर की इज़्ज़त को खतरा है। दूसरे हफ्ते में अगर फिल्म का बिज़नेस काफी निचे गिरता है तो ये भी बेज़्ज़ती वाली बात होती है और अगर उससे बचने के लिए वो शो कैंसिल करते है तो वो भी अक्षय की बेज़्ज़ती ही होगी।
कुल मिलकर सम्राट पृथ्वीराज के लिए दूसरा हफ्ता काफी कृशिल रहने वाला है। पहले हफ्ते के ट्रेंड को देखते हुए दूसरे हफ्ते में लोगो के आने के आसार ना के बराबर है। ऐसे में क्या अक्षय पर कंगना रनौत के रिकॉर्ड को तोड़ने का खतरा है। हलाकि कंगना की फिल्म धाकड़ की ओपनिंग बहुत खराब हुई थी। धाकड़ ने पहले दिन सिर्फ 50 लाख का बिज़नेस किया था। पृथ्वी राज ने ने अब तक पहले हफ्ते से लगभग 50 करोड़ तक का बिज़नेस किया है।