May 28, 2023

अक्षय की बच्चन पांडे ने तीसरे दिन कितने पैसे कमाए ? दा कश्मीर फाइल्स के आगे नहीं टिकी फिल्म

अक्षय कुमार की बच्चन पांडे को रिलीज़ हुए सिर्फ तीन दिन हुए है और इन तीन दिन के ही आंकड़ों में अक्षय कुमार की आँखों में आंसू ला दिए है। फिल्म अपने पहले दिन से लेकर पहले वीकेंड को लेकर वो जादू, वैसा कमाल नहीं बिखेर पाई जिसके लिए अक्षय कुमार और उनकी फिल्मे जानी जाती है। इसकी एक बड़ी वजह है, विवेक अग्निहोत्री की ‘दा कश्मीर फाइल्स’ जिसको सिनेमा घरो में भरपूर प्यार मिल रहा है। कुछ देर पहले ही ट्रेड एक्सपर्ट करन आदर्श ने बच्चन पांडे के वीकेंड कलेक्शन के आंकड़े साँझा किये है जिसे देख पूरी इंडस्ट्री हैरान-परेशान है। क्युकी रविवार को भी बच्चन पांडे की कमाई में रत्ती भर का उछाल नहीं दिखाई पड़ा।

करन आदर्श ने फिल्म के आकड़ो पर रौशनी डालते हुए ट्वीट किया है कि बच्चन पांडे तीसरे दिन की कमाई देखने पर भी कोई उछाल नहीं मिला है। जहाँ शुक्रवार को यानी रिलीज़ वाले दिन को 13 करोड़ 5 लाख रूपए कमाए थे, वही शनिवार को फिल्म का कलेक्शन कम होकर 12 करोड़ पर आ गया और रविवार को भी इस कलेक्शन में कोई इजाफा देखने को नहीं मिला और कमाई 12 करोड़ की 12 करोड़ ही रही। कुल मिलकर फिल्म ने तीन दिन में 37 करोड़ 25 लाख कमाए है।

हलाकि तरन आदर्श ने अपने ट्वीट में बच्चन पांडे की कमाई न कर पाने की वजह को भी हाईलाइट किया है। अक्षय कुमार और बच्चन पांडे की जो फोटो ट्रेड एक्सपर्ट ने अपने ट्वीट को रिफ्लेक्ट करने के लिए दिखाई है उसमे उन्होंने बड़े-बड़े शब्दों में लिखा हुआ है हिट बाये दा कश्मीर फाइल्स और अपने ट्वीट में भी बताया है दा कश्मीर फाइल्स का ख़ासा असर बड़ी फिल्मो पर देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं इस फिल्म की वजह से दूसरे स्टार्स की बिग बजेट मूवी के बजेट और कलेक्शन दोनों पर असर पड़ रहा है।

इससे पहले तरुण अधर्श ने दा कश्मीर फाइल्स के दसवे दिन के आकड़े शेयर करते हुए फिल्म को सुनामी बताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि दा कश्मीर फाइल्स ने रविवार को 26 करोड़ 2 लाख रूपए का कलेक्शन किया है। ऐसे में दूसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन कुल 167 करोड़ 45 लाख रूपए हो गया है। फिल्म ने दूसरे हफ्ते में 70 करोड़ का बिज़नेस करा है।

दूसरे हफ्ते शुक्रवार को दा कश्मीर फाइल्स ने 19 करोड़ 15 लाख, शनिवार को 24 करोड़ 80 लाख रूपए और रविवार को 26 करोड़ 2 लाख रूपए का कलेक्शन किया है। फिल्म जल्द ही 200 करोड़ रूपए के जादुई आकड़े को छूने जा रही है। शुरुवाती आकड़ो से फिलहाल एक ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि अक्षय कुमार की बच्चन पांडे को उन्ही के अच्छे दोस्त अनुपम खैर की दा कश्मीर फाइल्स से हार का सामना करना पड़ रहा है।

हलाकि अभी तक तो दा कश्मीर फाइल्स सिनेमा घरो में मौजूद है, तो बच्चन पांडे का ये हाल है। इस हफ्ते ट्रिप्पल आर रिलीज़ हो रही है तो अक्षय कुमार के लिए चुनौती और दो गुनी होने जा रही है। ऐसे में देखना ये होगा कि ट्रिपल आर के रिलीज़ के बाद फिल्म कितना पैसा कमाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *