अक्षय कुमार ने क्यों किया कपिल शर्मा के पॉपुलर शो को बायकाट ? क्या अपनी फिल्म बच्चन पांडेय के प्रमोट के लिए क्या इस बार कपिल के शो में नहीं पहुंचेंगे अक्षय कुमार ? कपिल के मज़ाक ने फैलाया रायता या वजह है कुछ और। ऐसा क्या हुआ जो करना पड़ा कपिल को अक्की को कॉल और सुलझाना पड़ा पूरा मामला। इस पूरे मामले को समझने के लिए आपको तोड़ा पीछे के दिनों में जाना पड़ेगा जब अक्षय कुमार फिल्म अतरंगी रे के प्रमोशन के दौरान कपिल के शो में पहुंचे। तब कपिल ने उस बात को उठाया जब अक्षय ने एक फेमस पॉलिटिशियन का इंटरव्यू किया था।
उसपर कपिल ने जोक बना डाला। तब अक्षय ने चुनौती दी थी कि उस फेमस पर्सनालिटी का नाम लेकर दिखाओ। दरअसल अक्षय कुमार ने कुछ साल पहले प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया था। वो इंटरव्यू बोहत ज्यादा चर्चा में रहा था। इसी इंटरव्यू को लेकर कपिल ने अक्षय को तंग किया था। लेकिन क्या ये मज़ाक वजह है अक्षय के शो में नहीं जाने की ? आपको बता दे कि इस मज़ाक से अक्षय कुमार को कोई आपत्ति नहीं है बल्कि वजह तो कुछ और ही है।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार ने शूटिंग ख़तम होने के बाद दा कपिल शर्मा शो की टीम से ये जोक ऑन एयर नहीं करने को कहा था, लेकिन कपिल शर्मा की टीम ने उनकी ये रिक्वेस्ट नहीं मानी। जब ये एपिसोड टेलीकास्ट हुआ तो ये जोक पूरे इंटरनेट पर वायरल हो गया। अक्षय कुमार अपनी हर फिल्म का प्रमोशन करने के लिए कपिल शर्मा के शो पर ज़रूर जाते है जिससे कि कपिल शर्मा शो की TRP को भी फायदा मिलता है।
अक्षय इस बात से नाराज़ है कि शो के मेकर्स और कपिल शर्मा ने उनकी एक छोटी सी रिक्वेस्ट का मान नहीं रखा और शो में फिरसे जाने से पहले अक्षय ने जवाब भी माँगा है। लेकिन लगता है कि उन्हें अपने जवाब कपिल के ज़रिये मिल चुकी है। क्युकी इस पूरे मसले पर कपिल का जवाब आ गया है। कपिल ने एक ट्वीट कर फैंस को बताया है कि उन्होंने मामला सुलझा लिया है। कपिल ट्वीट में लिखते है “प्रिय दोस्तों, मेरे और अक्षय पाजी के बारें में जो भी खबरे पढ़ी है, मैंने अक्षय पाजी से बात कर्ली है और सब सुलझा लिया है।
वो सब एक “ग़लतफहमी थी। अब सब कुछ ठीक है और हम जल्द ही बच्चन पांडेय के एपिसोड में मिलेंगे। वो मेरे बड़े भाई है और वो मुझसे कभी गुस्सा नहीं हो सकते। धन्यवाद।” अब कपिल के इस ट्वीट ने इस बात पर मोहर लगा दी है कि अक्षय वाकई में उनसे नाराज़ थे और शो में नहीं आने वाले थे। लेकिन अब कपिल के ट्वीट के मुताबिक अब सब कुछ सही हो चूका है और अक्षय बच्चन पांडेय के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में ज़रूर आएंगे।
अब ये तो आने वाले टाइम में पता चलेगा कि क्या सचमुच अक्षय कपिल के शो में आएंगे और उन्हें एक मौका देंगे, या फिर कपिल के शो से हमेशा के लिए दरकिनार कर देंगे। क्युकी अबसे कुछ दिनों बाद ही बच्चन पांडेय का प्रमोशन शुरू होने वाला है। आप को बता दे कि बच्चन पण्डे में अक्षय कुमार के साथ कृति सेनन और अरशद वारसी भी नज़र आएंगे। ये फिल्म होली के मौके पर दर्शको के सामने आएगी। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने बनाया है।