June 1, 2023

अक्षय की बेल्ल बॉटम ने पहले कितने करोड़ कमाए ? बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अक्षय कुमार की फिल्म बेल्ल बॉटम इस 19 अगस्त 2021 को सिनेमा घरो में रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म में अक्षय एक अंडरकवर एजेंट का रोल निभा रहे है जो 210 होस्टगेस को बचने के मिशन को पूरा करते नज़र आएंगे। बेल्ल बॉटम फिल्म को रंजीत तिवारी ने डायरेक्ट किया है और यह फिल्म पूजा एंटरटेनमेंट और एम्माई एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन कम्पनीज के साथ बानी है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ लारा दत्ता है जो इंद्रा गाँधी का किरदार निभा रही है। 19 अगस्त को अक्षय कुमार की फिल्म बेल्ल बॉटम रिलीज़ हो गयी है। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय की फिल्म जब थेटर्स में जब रिलीज़ हुई तो उसके बाद सबके पास यही सवाल था कि आखिर इस फिल्म का क्या मुकद्दर होगा। हर कोई जानना चाहता था कि बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रभाव डालेगी अक्षय की यह फिल्म। तो आपको बतादे की ऑडियंस और क्रिटिक ने फिल्म को बोहोत अच्छा रिस्पांस दिया है। कोरोना काल के बाद बेल्ल बॉटम को थेटर्स में देख लोगो ने राहत की सांस तो ली ही, और साथ में फिल्म को भी खूब एन्जॉय किया। आपको बताना चाहते है कि यह फिल्म इंडिया में 16 से भी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई है।

फिल्म क्रिटिक के मुताबित बेल बॉटम का पहले दिन का कलेक्शन 3 करोड़ से ज्यादा का है। और अगर इस फिल्म का आखिरी शो अच्छा रहा तो यह आकड़ा 35 करोड़ तक पहुंच सकता है। साथ ही यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि वीकेंड पर कलेक्शन बढ़ सकता है। वैसे सामने आयी मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो फिल्म बेल्ल बॉटम के 2D वर्ज़न ने सुबह के शोज में 19 प्रतिशत की ओपनिंग दर्ज करी है जबकि फिल्म के 3D वर्ज़न ने फिल्म के सुबह के शोज में 21 प्रतिशत की ओपनिंग दर्ज कराई है जिसे एक अच्छा आकड़ा माना जा रहा है।

कोरोना काल की वजह से अभी भी कम ही ऑडियंस थेटर्स का रुख कर रही है। ऐसे में अक्षय स्टार इस फिल्म की मॉर्निंग रिपोर्ट को बेहतर मान रहे है। हलाकि अब बेल्ल बॉटम के पास अब फ्राइडे, सैटरडे और संडे है। मोहोरमम और रक्षा बंधन की वजह से लोगो की अब छुट्टिया भी है। तो इन सब आकड़ो को देखकर उम्मीद लगायी जा रही है कि फलम इन दिनों में अच्छा कलेक्शन कर सकती है।

वैसे महाराष्ट्र में अभी भी सिनेमा हॉल बंद है। वैसे जिन राज्यों में सिनेमा घर खुले भी है वह पर भी सिर्फ 50% लोगो को ही अंदर आने दिया जा रहा है। सिनेमा घरो में लोगो को एक सीट खाली छोड़ कर बैठने कि अनुमति दी जा रही है। लिहाज़ा अक्षय कि बेल बॉटम को वो रिस्पांस तो नहीं मिला जो उनकी पिछली फिल्मो को मिलता था।

अब ज़ाहिर है अक्षय की इस फिल्म ने खाली पड़े थेटर्स में जान तो ज़रूर फूक दी है। खेर बात करे बेल्ल बॉटम की तो अक्षय के अलावा इस फिल्म में लारा दत्ता, अधीर हुसैन, बानी कपूर, उमा कुरैशी, अनिरुद्ध दावे और बाकी स्टार्स भी है। इस फिल्म को रणजीत एम् तिवार ने डायरेक्ट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *