June 1, 2023

शूटिंग के समय अजय देवगन को आया गुस्सा, आनंद महिंद्रा को सुना दी कड़ी कोटि

अजय देवगन का सिंघम मोड कही भी कभी भी ऑन हो जाता है और फिर क्या होता है ? ये तो आपने सिंघम में देखा ही होगा। हलाकि असल ज़िन्दगी में तो अजय सीधा तोड़-फोड़ या मार-धाड़ पर नहीं उतर आते। लेकिन इससे कुछ कम भी नहीं करते। अब हालही का वाकया सुनिए जब अजय देवगन एक ऐड शूट कर रहे थे। इसी बीच अजय देवगन को गुस्सा आया और सेट पर मौजूद सभी लोग पिन ड्राप साइलेंट हो गए। इस बारें म खुद आनंद महिंद्रा ने अपने हालही के पोस्ट में बताया है। दरअसल उन्होंने कुछ दिन पहले ही एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है।

ये वीडियो महिंद्रा बस और तुवरक की ऐड फिल्म की शूटिंग का है। वीडियो में फिल्म एक्टर अजय देवगन गुस्से में नज़र आ रहे है। वो बार-बार स्क्रिप्ट बदलने से नाराज़ लग रहे है। उन्हें ये कहते हुए सुना जा सकता है कि बार-बार स्क्रिप्ट क्यों बदल रहे हो। इसके जवाब में उन्हें कहा जाता है कि बार-बार नहीं सिर्फ 4 बार। इसके बाद अजय देवगन झाल्लाह जाते है और ये पूरा मंज़र कैमरे में कैद हो जाता है।

आनंद महिंद्रा ने इस एंग्री मोमेंट को शेयर करते हुए लिखा “मुझे बताया गया है कि महिंदा ट्रक और बस की शूटिंग में अजय देवगन को गुस्सा आ गया। इससे पहले कि वो हमारा ही महिंद्रा का कोई ट्रक लेकर आए बेहतर है कि मैं शहर छोड़ कर भाग जाता हूँ।” वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अजय देवगन बड़े ही मासूम अंदाज़ में गुस्सा कर रहे है।

फैंस को अजय का ये वीडियो और आनंद महिंद्रा का फनी ट्वीट खूब पसंद आ रहा है। जमकर लोग इस पोस्ट पर कमेंट कर टांग खिचाई कर रहे है। बता दे कि अजय देवगन महिंद्रा ट्रक और बस के ब्रांड अम्बेसेडर है। कुछ महीने पहले आए एक ऐड में वो अपना आइकोनिक स्टंट दोहराते नज़र आए थे। अजय देवगन ने अपने शुरुवाती दिनों में एक फिल्म में चलती हुई दो बाइक पर एक एक पेअर रखने का स्टंट किया था जो कि आज तक फेमस है।

अजय देवगन ने अपने फ़िल्मी करियर में कई खतरनाक स्टंट किये है लेकिन फिल्म ‘फूल और काटें’ में दो बाइक वाले स्टंट ने उन्हें स्टारडम में ला दिया। यहाँ तक कि अजय देवगन ने अपनी दूसरी फिल्म जैसे कि ‘गोलमाल ‘ सीरीज और सन ऑफ़ सरदार में भी इस सीन को फिरसे दोहराया था। बात करे अगर अजय देवगन के वर्कफ्रेंड की तो इस वक़्त वो अपनी आने वाली फिल्मो को लेकर काफी ज्यादा बिजी है। उनकी आने वाली फिल्मो में रनवे 34, रूद्र – डा एज ऑफ़ डार्कनेस, दृश्यम 2 जैसी अनगिनत फिल्मे मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *