बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर अजय देवगन की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। फैंस उनकी एक्टिंग के दीवाने हैं। एक्टर अजय देवगन ने बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। बता दें कि अजय देवगन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। वो आए दिन कोई-न-कोई बेहतरीन पोस्ट अपने फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। जिन्हें उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं। फैंस उनकी पोस्ट पर जमकर प्यार लुटाते नज़र आते हैं। हाल ही में उनके बारे में एक पुराना किस्सा सामने आया है।

अजय देवगन डैशिंग सुपरस्टार्स में से एक
आपको बता दें कि अजय देवगन फिल्म इंडस्ट्री के डैशिंग सुपरस्टार्स में से एक हैं। लड़कियां उनके पीछे पागल हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि काजोल के अलावा फिल्म इंडस्ट्री की एक अन्य अदाकारा भी अजय देवगन पर दिल हार गई थी। बता दें कि अजय देवगन ने उनसे शादी करने के लिए हां तक कह दिया था। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।
काजोल से शादी
एक्टर ने उनसे नहीं बल्कि काजोल से शादी कर ली। जिसके चलते अजय काफी ज्यादा सुर्खियों में भी रहे थे। बता दें कि वो अदाकारा कोई और नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रवीना टंडन हैं। जिसके बारे में सुनकर फैंस काफी ज्यादा हैरान हैं।
काम करते-करते दोस्ती हुई
बता दें कि फिल्मों में एक साथ काम करते-करते दोनों के बीच दोस्ती हुई। फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों कलाकार एक-दूसरे से बहुत ज्यादा प्यार करने लगे थे। अजय देवगन ने रवीना टंडन से शादी करने के लिए भी कह दिया था। लेकिन दोनों की शादी नहीं हुई। बता दें कि उसी दौरान काजोल-अजय की जिंदगी में आई।
अजय देवगन का वर्कफ्रंट
खैर, अगर बात करें अजय देवगन के वर्कफ्रंट की तो एक्टर जल्द ही फिल्म ‘आरआरआर’, ‘गोबर’, ‘रनवे 34’, ‘मैदान’, ‘चाणक्य’, ‘थैंकगॉड’, ‘कैथी’, ‘नंदी’, ‘द्रिश्यम 2’, ‘सिंघम 3’, ‘गोलमाल 5’, ‘साढ़े साती’, ‘भोला’ जैसी कई बिग बजट फिल्मों में नज़र आने वाले हैं। एक्टर की अधिकतर फिल्में इसी साल रिलीज़ होंगी। फैंस को उनकी इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है।