इस शुक्रवार रिलीज होने वाली सभी फिल्मों में सबसे ज्यादा फैंस को इंतजार है अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म दृश्यम-2 का। 18 नवंबर को सिनेमाघरों में यह फिल्म तहलका मचाने को तैयार है। फैंस अजय देवगन की फिल्म दृश्यम-2 को लेकर इतने एक्साइटेड है कि उन्होंने अभी से फिल्म की एडवांस बुकिंग कर ली है। फिल्म दृश्यम-2 में अजय देवगन श्रिया सरन, तब्बू के अलावा इस बार अक्षय खन्ना की भी एंट्री हुई है। फिल्म दृश्यम-2 में अक्षय खन्ना सरप्राइज पैकेज के तौर पर है। इस फिल्म में अक्षय खन्ना पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

अक्षय खन्ना का अहम रोल
पिछली बार फिल्म दृश्यम-2 में अजय देवगन के किरदार यानी विजय सलगांवकर ने पहले ही साफ कर दिया था कि पुलिस उनके और उनके परिवार के पीछे फिर आएगी। तो क्या इस बार अक्षय खन्ना कर पाएंगे विजय और उनके परिवार की सच्चाई का पर्दाफाश। क्या सामने आ जाएगी विजय की सच्चाई? खैर ये तो फिल्म देखने के बाद ही साफ हो पाएगा।
एडवांस बुकिंग
दृश्यम-2 अगली कड़ी है फिल्म दृश्यम की। फिल्म दृश्यम को फैंस का खूब प्यार मिला था। अब दृश्यम-2 सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म दृश्यम 2 को लेकर फैंस इतने एक्साइटेड है कि वह फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो की एडवांस में बुकिंग कर रहे है, ताकि उन्हें फिल्म को देखने के लिए ज्यादा इंतजार ना करना पड़े।
सिनेमाघर हाउसफुल
सूत्रों की मानें तो अबतक फिल्म दृश्यम-2 के टिकट की एडवांस बुकिंग हो चुकी है, सभी सिनेमाघर हाउसफुल है। सूत्रों के मुताबिक फिल्म दृश्यम-2 के टिकटों की बुकिंग पूरे हफ्ते तक बुक है, और इसकी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। जिस तरह से फिल्म ने अभी से रफ्तार पकड़ रखी है उस हिसाब से यही अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में क्या अजय देवगन की यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है। पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में अबतक 34,933, 27,375 और 14,797 से ज्यादा की बिक्री कर ली है। अजय देवगन, श्रिया सरन अक्षय खन्ना और तबु स्टारर फिल्म दृश्यम 2 अभी से बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ती नजर आ रही है।