क्या अजय देवगन पर डायरेक्टर बनने का जूनून इतना सवार है की उन्हें पता है की पिछले जो उनके डायरेक्शन का ट्रैक का रेकॉर्ड रहा है वो सुपर फ्लॉप रहा है बावजूद उसके अजय देवगन बार बार फिल्म डायरेक्ट करते है और करोड़ों रुपये आग लगा देते है अजय देवगन बटोर एक्टर शानदार है उनका मुकाबला किसी से नहीं और जिस तरह से वो आँखों से ही एक्टिंग करते है वैसी ताकत कम ही एक्टर्स में है लेकिन अजय देवगन डायरेक्टर नहीं बन सकते है ये बार बार प्रोफ्फ हो चूका है। अजय देवगन ने राजू चाचा फिल्म बनाई यू में और हम फिल्म बनाई अजय देवगन ने शिवाय फिल्म बनाई जोकि सबसे बड़ी फिल्म थी इसमें VFX और जो शूटिंग थी और विदेश में की गयी फिर रनवे फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई फिल्म के रिलीज़ के काफी दिन हो गए है बावजूद इसके ये फिल्म 25 करोड़ भी साबित नहीं कर पायी है इस फिल्म को 80 करोड़ के बजट से बनाया गया था। इन सबसे ये साबित होता है की अजय देवगन एक फ्लॉप डायरेक्टर है और एक्टर काफी अच्छे है।

अजय देवगन के पास कुछ फिल्मो में हिट फॉर्मूले है और अजय दे सिंघम लोगो को बहुत पसंद आती है अजय देवगन की गोलमाल लोगो को बहुत पसंद आती है और इन दोनों फिल्मो के डिरेक्क्टर है रोहित शेट्टी। रोहित शेट्टी अजय देवगन को अपना गुरु और अपना भाई मानते है बावजूद उसके क्यों अजय देवगन ने रोहित शेट्टी से दुरी बनाई है अगर रोहित शेट्टी के साथ फिल्मे करने से अजय देवगन हिट फिल्मे दे रहे है तो शायद उन्हें रोहित शेट्टी के साथ ही फिल्मे करनी चाहिए। लेकिन पिछले कुछ समय से अजय देवगन ने रोहित शेट्टी से दुरी ही बनाई हुई है रोहित ने पहले सिम्भा फिल्म बनाई रणबीर सिंह के साथ फिर सूर्यवंशी फिल्म बनाई अक्षय कुमार के साथ और अब आने वाली जो सीरीज है उसमे शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबरॉय जैसे स्टार्स है। ऐसे में अजय देवगन रोहित शेट्टी की फिल्म में एक छोटा सा रोल करते ही नज़र आते है बल्कि उन्हें पूरी फिल्म करनी चाहिए।
रोहित शेट्टी की फिल्मो में काम करके अजय देवगन ने अपने करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मे दी है या फिर अजय देवगन को तानाजी जैसी फिल्मे भी करनी चाहिए जिसमे अजय देवगन के काम को पसंद किया गया और कहानी भी काफू पंसद की गयी थी लेकिन अजय देवगन ने रनवे की गलती करने के बाद एक बार फिर से वही गलती की है। अब दे दे प्यार दे का सेक़ुअल बनाने की गलती कर रहे है।