March 30, 2023

ऐश्वर्या राय ने 25 साल के करियर में की 40 से ज्यादा फ़िल्में, लेकिन ब्लॉकबस्टर सिर्फ दो, वो भी दूसरे के दम पर

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) स्टारर ‘पोन्नियिन सेल्वन-1 (Ponniyin Selvan 1) 30 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अगर स्पेशल अपीयरेंस को छोड़ दिया जाए तो वे 40 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। लेकिन इनमें से ब्लॉकबस्टर दो ही रही हैं और वो भी इसके मेल स्टार्स की वजह से। जबकि फ्लॉप की लिस्ट देखें तो यह 20 से ज्यादा हैं। आइए आपको बताते हैं ऐश्वर्या राय के करियर ग्राफ के बारे में…

ऐश्वर्या राय ने 1997 में फिल्मों में डेब्यू किया था। पहले उनकी तमिल फिल्म इरुवर आई, जो हिट रही। लेकिन उनकी हिंदी डेब्यू फिल्म ‘और प्यार हो गया’ फ्लॉप रही थी। 1998 में ऐश्वर्या की तीसरी फिल्म ‘जींस’ आई, जो तमिल, हिंदी और तेलुगु में रीलीज हुई थी। लेकिन फ्लॉप रही थी।

1999 में ऐश्वर्या राय तीन फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आईं। इनमें से ‘आ अब लौट चलें फ्लॉप रही। ‘हम दिल दे चुके सनम’ हिट हुई और ‘ताल’ सेमी हिट हुई।

साल 2000 में ऐश्वर्या राय ने लीड एक्ट्रेस के तौर पर चार फ़िल्में की। इनमें से ‘जोश’, ‘हमारा दिल आपके पास’ है बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रहीं, ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ फ्लॉप हुई और ‘मोहब्बतें’ ब्लॉकबस्टर रही।

2001 में रिलीज हुई ‘अलबेला’ और 2002 में आईं ‘हम किसी से कम नहीं’ फ्लॉप हुईं, जबकि 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘देवदास’ हिट रही।

2003 में ऐश्वर्या की तीन फ़िल्में आईं। इनमें से हिंदी में रिलीज हुईं ‘दिल का रिश्ता’ और ‘कुछ ना कहो’ फ्लॉप हो गईं। वहीं, बांग्ला फिल्म ‘चोखर बाली’ हिट रही थी। इसी तरह 2004 में रिलीज हुईं ऐश्वर्या की चार में से तीन फ़िल्में ‘क्यों…हो गया ना’, ‘ब्राइड एंड प्रेज्यूडिस’ और ‘रेनकोट’ फ्लॉप हो गईं। जबकि ‘खाकी’ एवरेज रही थी।

2005 में ऐश्वर्या की दो फ़िल्में ‘शब्द’, ‘द मिस्ट्रेस ऑफ़ स्पाइस’ फ्लॉप हुईं। 2006 में उनकी एक फिल्म ‘उमराव जान’ फ्लॉप हुई और ‘धूम 3’ ब्लॉकबस्टर हुई।

2007 में रिलीज हुई ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘गुरु’ एवरेज रही, जबकि ‘प्रोवोक्ड’ और ‘द लास्ट लीजन’ फ्लॉप हुईं। इसी तरह 2008 में आई ‘जोधा अकबर’ एवरेज रहीं और ‘सरकार राज’ फ्लॉप हो गई। इतना ही नहीं, 2010 में भी उनकी सभी फ़िल्में (रावण, एंथिरण, एक्शन रीप्ले और गुजारिश’) फ्लॉप हो गईं।

2015 में ऐश्वर्या राय ने फिल्म ‘जज्बा’ से लगभग 5 साल बाद कमबैक किया, जो असफल रहा। यह फिल्म फ्लॉप हुई और इसके बाद 2016 में आई ‘सरबजीत’ भी नहीं चल सकी। ‘ऐ दिल है मुश्किल’ (2016) ने कुछ हद तक बॉक्स ऑफिस पर उनकी लाज बचाई और एवरेज रही। वहीं, 2018 में आई ‘फन्ने खान फ्लॉप हो गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *