June 6, 2023

जल्द ही बड़े पर्दे पर एक बार फिर से देखने जा रही है ऐश्वर्या राय बच्चन, इस बार सबसे बड़े बजट पर हो रही है ये फिल्म

पोंनियिन सेलवन से सामने आने वाली है ऐश्वार्या राय बच्चन का नया लुक जल्द ही रिलीज़ होगी मंडी रत्न की मेगा बजट फिल्म। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के फैंस लम्बे समय से उन्हें बड़े परदे पर देखने के लिए बेताब है ऐश्वर्या आखिरी बार साल 2018 में आयी फिल्म फन्ने खान में सामने आयी थी हलाकि अब ऐश्वर्या राय बच्चन जल्द ही बड़े परदे पर नज़र आने वाली है अब अमंदिरन्तं की फिल्म पोंनियिन सेलवन का पोस्टर रिलीज़ हो चूका है इसके साथी ही ऐश्वर्या राय का नया लुक रिलीज़ कर दिया गया है। ऐश्वर्या राय इस इस पोस्टर में लाल सिल्क साड़ी में दिखाई दे रही है इसके साथ ही उन्होंने भरी भरकम गहने भी पहने हुए है इन गहनों में ऐश्वर्या ने भरी भरकम चक्कर मांग टिक्का और हार तक पहना हुआ है।

रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म में ऐश्वर्या राय डबल रोले में दिखाई देंगी ये पहेली बार होगा जब ऐश्वर्या राय किसी फिल्म में डबल रोल में दिखाई देंगी एक्ट्रेस इस फिल्म में नंदनी और उनकी माँ मंदाकनी का किरदार निभाती नज़र आएगी फिल्म के दूसरे लीड एक्टर्स की बात करें तो share किये गए इस पोस्टर में विक्रम और जैम रवि कार्तिक और शोभित धूलिपाला का भी नाम सा,मने आया है जिसका ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग ऐश्वर्या और शोभित के लुक की बहुत तारीफ कर रहे है। आपको बता दे की ये फिल्म दो हिस्सों में आने वाली है इस फिल्म का पहला पार्ट 30 सितम्बर को आने वाल है फिल्म पोंनियिन सेलवन एक दसवीं सदी के ड्रामा पर बेस्ड है ये फिल्म मूल रूप से तमिल में बनाई जायेगी इसके साथ ही इसे हिंदी भासा समेत कुल पांच भाषा में बनाया जाएगा।
पूनियिन सेलवन काल्कि कृष्णा मूर्ति द्वारा लिखी गयी किताब पर आधारित है ये फिल्म मंडी रतन के ड्रीम प्रोजेक्ट मिसे एक है इस फिल्म के लिए वो काफी लम्बे समय से काम कर रहे है कहा जा रहा है की इस फिल्म का बजट 500 रुपये रखा गया है। आपको ये जानकारी जानकर कैसा लगा हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *