सोनू सूद से बड़ा मसीहा ना तो बॉलीवुड में कोई हुआ और ना ही आगे कोई होगा कोरोना काल से आज 750000 से भी ज्यादा लोगो की मदत कर चुके सोनू सूद अब भी रुकने का नाम नहीं ले रहे उन्होंने ठान लिया है की चाहे कुछ भी हो जाए वो लोगो की मदत करना कभी बंद नहीं करेंगे अब इसी बीच सोनू सूद ने ऐसा काम कर दिया है की अब इस बार उनके पैर छुए जाए तो भी कम पड़ जायेगा दरअसल दुबई के एक अस्तपताल ने सोनू सूद से कहा की वो उनके अस्तपताल को प्रमोट कर दें और उसके बदले वो उन्हें मोटी रकम देंगे फिर सोनू सूद ने उनके आगे एक प्रस्ताव रखा की वो उनके हॉस्पिटल को प्रमोट जरूर करेंगे लेकिन उन्हें पैसे नहीं बल्कि कुछ और चाहिए फिर सोनू ने हॉस्पिटल वालो से कहा की मैं 50 गरीब लोगो का लिवर ट्रांसप्लांट करना चाहता हूँ तो पैसों के बजाय उन 50 लोगो का लिवर ट्रांसप्लांट कर दिया जाए जिसका खर्च करीब 12 करोड़ रुपये होगा।

हॉस्पिटल के अधिकारी सोनू सूद की ये डलियादारी देख कर हैरान रह गए और फिर उसके बाद अधिकारों के सोनू सूद की ये बात मान ली और उसके बाद अधिकारियों ने सोनू सूद के हाथ पर सीधे 12 करोड़ रुपये रख दिए और इसके बाद उन्होंने कहा की वो जहाँ चाहे लिवर ट्रांसप्लांट करा सकते है। सोनू सूद ने एक इंटरव्यू में बताया की उन्होंने लिवर ट्रांसप्लांट की शुरवात कर दी है अब दो ऐसे लोगो का लिवर ट्रांसप्लांट करा दिया गया है जो सपने में भी इसका खर्चा नहीं उठा सकते थे। सोनू ने कहा लोगो को जोड़ने का यही एक जादू है लोग आपके पास आते है और पूछते है की हम कैसे आपकी मदत करें और फिर हम रास्ता खोज लेते है सोनू सूद ने इंटरव्यू में ये भी बताया की उन्होंने पिछले कुछ समय में जो भी विज्ञापन और एंडोसमेंट किये है उससे जो भी पैसा आया है वो सब उन्होंने चैरिटी में लगा दिया है।
अब ऐसी दरियादरी को आज तो किसी ने भी नहीं दिखाई फ़िलहाल सोनू सूद के बारे में आपका क्या कहना है अपनी राय हमे कमेंट बॉक्स में जरूर दें और जानकारी अच्छी लगी हो शेयर और लिखे जरूर करें ताकि और भी लोग सोनू सूद के साथ जुड़ सके और आगे बाद कर जरूरतमंद लोगो की मदत के लिए आगे बाद सके।