June 1, 2023

कंगना की बात हुई अब सच देखे कंगना का घर तोडना पड़ा बड़ा भरी देखें पूरी खबर।

कंगना रनौत से भिड़ना महाराष्ट्र सरकार को पड़ा महंगा आप लोग शायद भूल गए लेकिन ये साल 2020 की ही बात है जब BMC ने मुंबई में कंगना रनौत के ऑफिस को अवैध बताकर उसपर बुलडोज़र चला दिया था इस ऑफिस को बनाने में कंगना ने अपनी जमा पूंजी लगा दी थी लेकिन तमाम मिन्नतों के बाद भी BMC नहीं मानी थी और उसने कंगना के ऑफिस को तोड़ डाला उसके बाद कंगना ने एक वीडियो जारी करते हुए उद्धव ठाकरे के लिए कहा था की उद्धव ठाकरे की तम्हे क्या लगता है की तमने मुझसे बदला लिया है आज मेरा घर टुटा है कल तम्हारा घमंड टूटेगा और आज कंगना की ये बात 100 आने सच हो गयी है।


कंगना रनौत की बदुआ सच हुई और रातों रात उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री आवास छोड़ना पड़ा है। महाराष्ट्रीय में उद्धव ठाकरे की सरकार किसी भी वक़्त गिरने वाली है कई MLA उद्धव ठाकरे से अलग हो गए है लेकिन जो ये कल रात हुआ है इसकी भविष्यवाणी कंगना ने दो साल पहले ही कर दी थी तब कंगना के ऑफिस टूटने पर कई लोग ताली पीटकर है रहे थे उस वक़्त कंगना की आँखों में आंसू के सिवा और कुछ नहीं था उनके समर्थन में कोई नहीं आया कंगना ने मुंबई के बेहद पॉश इलाके में ऑफिस बनवाया था उसकी एक एक इट पर कंगना ने पैसे खर्च करे थे लेकिन उस वक़्त BMC ने ऑफिस एक झटके में तोड़ दिया था। कंगना चिलाती रही और रोटी रही लेकिन कोई उनके साथ खड़ा नहीं हुआ और आज वक़्त का पाइया घुमा और आज जहाँ कंगना दो साल पहले कड़ी थी और आज वही उद्धव ठाकरे खड़े है।


दो साल पहले कंगना ने कहा था की उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है की तूने फिल्म माफिया के साथ मिकर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है आज मेरा घर त्त है कल तेरा घमंड टूटेगा ये वक़्त का पहिया है याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता और मुझे लगता है तुमने मुझ पर बहुत बड़ा एहसान किया है क्योकि मुझे पता तो था की कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी और आज मैंने महसूस किया है आज मैं वचन देती हूँ की मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं बल्कि कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाउंगी। ऐसे ही कुछ कंगना ने अपनी वीडियो में कहा था आज वो श्राप सच होता दिखाई दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *