सोशल मीडिया पर लगातार बॉलीवुड की फिल्मों का बायकॉट किए जाने की मांग की जा रही है। अभी तक तो हालिया रिलीज फिल्मों का ही विरोध हो रहा था लेकिन अब इसमें 70 के दशक की फिल्मों के भी नाम लिए जाने लगे हैं। इस लिस्ट में सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ भी शामिल है।बॉलीवुड इस समय बुरे दौर से गुजर रहा है। एक तो फिल्मों को दर्शक नहीं मिल रहे हैं, दूसरी तरफ लोग सोशल मीडिया पर फिल्मों का बायकॉट किए जाने की मांग कर रहे हैं। हाल में आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और विजय देवरकोंडा की ‘लाइगर’ के खिलाफ सोशल मीडिया पर ऐसे ही कैंपेन चलाए गए हैं। दोनों की ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई जलवा नहीं दिखा सकी हैं।

70 के दशक की फिल्में आईं निशाने पर।
अब इस लिस्ट में कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक फिल्म ‘शोले’ भी शामिल हो गई है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म की आलोचना की जा रही है और कहा जा रहा है कि बॉलीवुड 70 के दशक से ही हिंदूफोबिक यानी हिंदुओं के खिलाफ डर और नफरत फैला रहा है।सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर खुद को एंटी-बॉलीवुड कहने वाले कुछ हैंडल इस तरह के ट्वीट कर रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि अभी से नहीं बल्कि 70, 80 और 90 के दशक में भी बॉलीवुड फिल्मों में हिंदुओं को बुरा बताया जाता था जबकि मुस्लिम किरदारों को भला दिखाया जाता था। इसके लिए लोग सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ और ‘सुहाग’ का उदाहरण दे रहे हैं। ये दोनों फिल्में अपने दौर की सुपरहिट फिल्में थीं। ‘शोले’ को सलीम-जावेद की जोड़ी ने जबकि ‘सुहाग’ को कादर खान ने लिखा था।
‘शोले’ और ‘सुहाग’ का क्यों हो रहा विरोध।
ट्विटर पर कुछ लोग इन दोनों फिल्मों का उदाहरण देते हुए कह रहे हैं कि Sholay में गांव के रहीम चाचा यानी इमाम साहब को बहुत अच्छा आदमी दिखाया गया था। यह किरदार एके हंगल ने निभाया था। जबकि दूसरी तरफ फिल्म ‘सुहाग’ में अमजद खान और अन्य कलाकारों को साधुओं के वेश में दिखाया गया है जबकि फिल्म में उनके किरदार अपराधियों के थे। यानी फिल्मों के जरिए एक तरह से साधुओं का अपमान कर उन्हें अपराधी दिखाया जा रहा था। देखें, ये कुछ ट्वीट्स।
फिल्मों के रिलीज से पहले ही हो रही है बायकॉट की मांग
अब देखना है कि बॉलीवुड के बायकॉट के इस ट्रेंड में कौन-कौन सी फिल्मों को घसीटा जाता है। अभी तो हालात कुछ अच्छे नजर नहीं आ रहे हैं और जो भी फिल्म रिलीज होने वाली होती है उससे पहले ही उसका बायकॉट किए जाने की मांग की जाने लगती है। अब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट् की आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का भी लोग सोशल मीडिया पर विरोध कर रहे हैं।