बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए ये साल अच्छा नहीं रहा। इस साल रिलीज हुई ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। दरअसल, इस साल के शुरुआत में साउथ फिल्म आरआरआर (RRR) और केजीएफ 2 (KGF 2) ने हिंदी बेल्ट ऐसा हंगामा खड़ा किया कि बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चारों खाने चित्त हो गई। वहीं, केजीएफ 2 ने तो ऐसा धमाल मचाया कि पूरा बॉलीवुड हिल कर रह गया था। अब एक फिर ऐसा ही कुछ होने के संकेत मिल रहे है। बता दें कि 30 सितंबर को एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर हंगामा होने वाला है। इस बार मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 (Ponniyin Selvan I) गणित बिगाड़ने आ रही है। इसी दिन ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) भी रिलीज हो रही है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो 500 करोड़ के बजट की पोन्नियन सेल्वन 1 के आगे क्या 175 करोड़ की विक्रम वेधा टिक पाएगी, यह एक बहुत सवाल है। नीचे पढ़ें कैसे बिगड़ सकता है कि बॉक्स ऑफिस पर पोन्नियन सेल्वन 1 के आगे विक्रम वेधा का गणित…

2017 में आई साउथ फिल्म विक्रम वेधा ने सिनेमाघरों में जबरदस्त हंगामा मचाया था। अब इसी का हिंदी लेकर आ रहे है डायरेक्टर पुष्कार और गायत्री। फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान लीड रोल में है। फिल्म को बायकॉट ट्रेंड से उतना खतरा नहीं है, जितना इसी दिन रिलीज हो रही साउथ फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 से है।
रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल साउथ फिल्मों ने हिंदी बेल्ट में खूब कमाई की। मार्च और अप्रैल में रिलीज हुई आरआरआर और केजीएफ 2 ने देश के साथ विदेशों में भी जमकर कमाया।
ऐसे में कहा जा रहा है कि यदि विक्रम वेधा का कंटेंट इसी नाम से बनी साउथ फिल्म से अलग रहा तो इसके लिए बॉक्स ऑफिस पर टिक पाना मुश्किल होगा। इसकी सबसे बड़ी वजह से मल्टी स्टारर फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1।
500 करोड़ के बजट में बनी पोन्नियन सेल्वन 1 में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक से बढ़कर एक धुरंधर स्क्रीन पर नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म को चार चांद लगाने ऐश्वर्या राय बच्चन भी अहम रोल प्ले कर रही है। फिल्म में उनका डबल रोल हैं।
पोन्नियन सेल्वन 1 और विक्रम वेधा वैसे तो अलग-अलग जोनर की फिल्में है। वहीं, हाल ही में रिलीज हुए दोनों की फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया। पोन्नियन सेल्वन 1 की तुलना बाहुबली जैसी फिल्मों से की जा रही है। ट्रेलर जिस तरह के सीन्स दिखाएं वह वाकई कमाल के है। वहीं, विक्रम वेधा के ट्रेलर में एक्शन और थ्रिलर देखने को मिला।
आरआरआर और केजीएफ 2 की तरह ही पोन्नियन सेल्वन 1 को भी कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम के साथ ही हिंदी में भी रिलीज किया जा रहा है। साउथ की फिल्में जो हिंदी में रिलीज हो रही है, उनको हिंदी बेल्ट में काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि, विक्रम वेधा भी अन्य भाषाओं में रिलीज की जाएगी।
बात एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर की करें तो फिल्म इसी साल मार्च ने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को साउथ के साथ हिंदी बेल्ट में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। 550 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 1200 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
वहीं, बात केजीएफ 2 की करें तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर किसी भी बॉलीवुड फिल्म को टिकने तक नहीं दिया था। महज 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 1250 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।