बप्पी लहिरी कल सुबह ही इस दुनिया को अलविदा कह चुके है बॉलीवुड में पॉप सिंगर नाम से जाने वाले आज बॉलीवुड और हमे छोड़ कर जा चुके है हालही में बप्पी लहिरी ने बिग बॉस और इंडियन आइडल में बटोट गेस्ट के रूप में हिस्सा लिया था लेकिन उनकी बीमारी की वजह से उनका अचानक निधन हो गया। बप्पी लहिरी अपने स्टाइल और सोना पहनने को लेकर काफी मशहूर थे वो अपने स्टाइल को लेकर काफी जाने जाते है कई लोगो ने उनको कॉपी भी किया पर कोई भी बप्पी लहिरी जैसा नहीं बन पाया। अब तक बप्पी लहिरी ने 609 गाने गए चुके है ये बात खुद उनके पोते ने बताई एक शो के दौरान अपनी ज़िंदगी में बप्पी लहिरी ने कई सारे अवार्ड भी जीते है उन्होंने बॉलीवुड को कई सुपरहिट सांग दिए है अब तक उनके साथ उनके बेटे या उनकी बेटी अभी तक कोई सिंगर नहीं बना लेकिन अब कहा जा रहा है की बप्प लहिरी जी का पोता जोकि हूबहू उनकी तरह दीखता है अब वो जल्द ही सिंगर बनेगा।

स्वस्तिक बंसल महज़ 12 साल के है और वे बिलकुल बप्पी लहिरी दा जैसे दिखाई देते है वे अपने दादू को अपना आइडल मानते है और उन्ही की तरह सिंगर भी बनने चाहते है वे हमेशा से सिंगर बनना चाहते थे आपको बता दे की बप्पी लहिरी जी के जाने के बाद क्या रहा उनके पोते का रिएक्शन जब स्वस्तिक बंसल को पता चला की उनके दादू चले गए है इस दुनिया से तब उन्होंने कहा की बहुत ही दुखद दिन है आज पापा ने बताया है की दादू चले गए उन्होंने ही मेरे म्यूजिक के लिए शुरू किया था वो मेरे आइडल है उन्होंने ही मुझे सिंगिंग की दुनिया में आगे बढ़ने का सपना दिखाया था और गाना सिखाया था। ये बात बताते हुए स्वस्तिक बंसल अपने आपको रोने से रोक नहीं पाए अपने आंसू पोछते हुए वे ये सब बताते है।
कहा जा रहा है की दादा कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और जैसे ही अस्तपताल से घर आये और राण का खाना खाने के बाद उन्हें हार्ट हाटक आ गया जिसकी वजह उनकी पुलस रेट कम बताते जा रही है ये खबर हम सबके लिए बहुत ही दुखद खबर है हम कभी बप्पी लहिरी जी को भी नहीं पाएंगे।