March 24, 2023

आखिर कर केउ दिखते विराट कोली और अनुष्का शर्मा अपनी बेटी का फेस , की है बजा ! आइए जानते है ।

विराट कोली और अनुष्का शर्मा बहुत ही खूबसूरत कपल मने जाते है । और इसका फल की सेटिंग से लेकर शादी तक की चर्चा काफी ज्यादा वायरल रही है और इनकी जोड़ी की शादी को सबसे खूबसूरत वि मन जाता है । यह दोनों बहुत ही सूंदर और नेकदिल है । इन दोनों ने इटली में एक दूसरे के साथ साथ में लेकर जिंदगी भर एक दूसरे के हो गए है । विराट कोली क्रिकेट की दुनिआ में अपना कितना नाम कमा रहे है और कमाते रहे गए और अनुष्का शर्मा वि बॉलीवुड की दुनिअ की स्टार है यह वि फिल्मो में एक्ट्रेस का रोल करके बहुत नाम कमा रही है । यह दोनों दुनिआ में फेमस हो चुके है ।

विराट कोली और अनुष्का शर्मा अपनी बेटी वामिका को केउ रखते थे सेंट से दूर !

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बता दें कि माता-पिता भी और उनकी प्यारी सी बेटी हैं जिनका नाम वामीका है । एक साल के वाद वि अभी तक वामिका के चेहरे को अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने किसी को नहीं दिखाया वहीं जब भी यह दोनों बाहर आते हैं अगर उनके साथ उनकी बेटी भी होती हैं तो वह उनका चेहरा छुपा लेते हैं । विराट कोली ने फॅमिली टूर जाते समे वि वि मिडिया से खा था के बह उनकी तस्वीर न ले । विराट कोली और अनुष्का शर्मा अपने बेटी वामिका को दुनिआ के सामने नहीं लाना कहते थे ।

विराट कोली ने अपनी बेटी की तस्वीर को मिडिया के सामने न लेन के लिए मिडिया का कया था धन्यवाद

विराट कोहली भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंचे तो उन्होंने मीडिया वालों से अपील की थी कि उनकी बेटी वामीका की कोई भी फोटो नहीं खींच ली है और ना ही सोशल मीडिया पर डालनी है और इस बात को मीडिया ने मान लिया था और इसके बाद क्रिकेटर विराट कोहली ने मीडिया पत्रकार को धन्यवाद दिया और कहा था कि सभी पत्रकार और मीडिया को धन्यवाद देना चाहता हूं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *