सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर सामने आ गया है। इस टीजर वीडियो में सलमान खान एकदम अलग लुक में नजर आ रहे है।बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए है। सलमान खान अपनी कई फिल्मों के साथ फैंस के बीच आने वाले है। लेकिन सलमान अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। सलमान खान का इस फिल्म से पहला लुक सामने आ गया है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।
सलमान खान ने अपनी नई फिल्म के टीजर को अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया ।
इस टीजर में भाईजान का एकदम अलग ही लुक दिख रहा है।टीजर में सलमान खान वीराने में बाइक दौडाते नजर आ रहे हैं।इसी के साथ टीजर के बैकग्राउंड में गोलियों की भी आवाज सुनाई दे रही है। सलमान खान का नया लुक उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है। फिल्म के टीजर को शेयर करते हुए एक्टर ने शहनाज गिल, जस्सी गिल, राघव जुयाल, पूजा हेगड़े, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम को टैग किया है. टीजर पर फैन्स की ताबड़तोड़ प्रतिक्रिया आ रही है।
एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, “सलमान खान बॉलीवुड मेगा स्टार इज बैक”, तो एक अन्य ने लिखा है, “दिल और जान दोनों भाईजान. इसका इंतजार है।लास्ट 3 साल में बेस्ट म्यूजिक एल्बम”। इस तरह से लोगों के ढेरों रिएक्शन इस टीजर पर आ रहे हैं।सलमान खान ने अभी हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस टीजर वीडियो को देखने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे है। इस वीडियो में सलमान खान का जो लुक है, उसने सबको हैरान कर दिया है। सलमान खान इस वीडियो में लंबे-लंबे बालों में नजर आ रहे है। तो चलिए देखते है ।