शादी के 32 साल बाद नेशनल टेलेविज़न पर झलका भाग्यश्री का का दर्द अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ भाग्यश्री ने हिमालयदासानी से शादी रिअलिटी टीवी शो के मच पर अपनी शादी का किस्सा याद कर रो पड़ी थी भाग्यश्री फिल्म मैंने प्यार किया की सुमन यानि की एक्ट्रेस भाग्यश्री बरसों के बाद छोटे परदे पर लौट कर आयी है वो भी अकेले नहीं बल्कि पाने पति हिमालय दासानी के साथ भाग्यश्री और हिमालय दासानी इन दिनों स्टार प्लस के शो स्मार्ट जोड़ी में नज़र आ रहे है भाग्यश्री और हिमालय की केमेस्ट्री दर्शकों को भी खूब पसंद आ रही है इसी बीच भाग्यश्री ने ऐसा खुलासा किया है जिसकी वजह से वो चर्चा में छा गयी है।

दरअसल शो के अगले एपिसोड में भाग्यश्री और हिमालयन शो में शादी रचते दिखेंगे चेंनेल की तरफ से शो का एक प्रोमो भी तैयार किया है जिसमे भाग्यश्री अपनी शादी को याद कर बेहद इमोशनल हो जाती है और स्टेज पर ही उनकी आँखों से आंसू चालक जाते है जैसा की सब जानते है की आज से 32 साल पहले भाग्यश्री ने अपनी बचपन के बॉयफ्रेंड हिमालय दासानी के साथ परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी उस दौरान उन्हें अपने परिवार की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा था उन्ही दिनों को याद करते हुए भाग्यश्री शो में इमोशनल हो जाती है प्रोमो में भाग्यश्री कहती दिख रही है की मेरे लिए शादी में कोई नहीं था सिवाय इनके जब मैंने पापा से कहा की मैं इनसे शादी करना चाहती हूँ तो वो नहीं माने।
इस एपिसोड के जरिये भाग्यश्री ने उन लोगो पर भी अपना गुस्सा निकला जो लोग कहते थे की भाग्यश्री भाग गयी है भाग्यश्री कहती है की जो लोग और मीडिया कहती है की मैंने भाग कर शादी की उनपर बहुत गुस्स्सा आता है मुझे क्योकि मैंने भाग कर शादी नहीं की थी बता दे की हिम्मलयन दासानी से भाग्यश्री की मुलाकात स्कूल के समय हुई थी स्कूल की पढ़ी के दौरान ही दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे फिल्म मैंने प्यार किया करने के बाद भाग्यश्री रातो रात स्टार बन गयी थी कहा जाता है उसी दिन हिमालयन दासानी भाग्यश्री को लेकर बेहद पोसेस्सिव भी हो गए थे और भाग्यश्री भी किसी भी कीमत पर हिमालयन को खोना नहीं चाहती थी मीडिया की माने को भाग्यश्री ने सलमान खान और कुछ करीबी को ही शादी में बुलाया था और एक मंदिर में ही दोनों ने शादी की थी बताया जाता है की भाग्यश्री ने फिल्मो में केवल अपने पति के साथ काम करने की इच्छा जताई थी जिसके चलते उनका करियर वही बंद हो गया था।