शाहरुख़ खान हालही में अपने काम पर लौटे है और खबरे है की शाहरुख़ खान अपनी फिल्म ‘पठान’ के साथ-साथ सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग भी निपटा रहे है। लेकिन अटली के साथ उनकी फिल्म को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं मिली है, कि शाहरुख़ खान कबसे ‘लायन’ का काम शुरू करेंगे। हलाकि इस फिल्म से जुड़ी एक खबर या यू कहे कि एक चर्चा हो रही है। दरअसल सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अटली की फिल्म लाइन में अब एक जवान एक्ट्रेस की एंट्री हुई है जो शाहरुख़ खान की बहन का किरदार इस फिल्म में निभाएंगी।

आपको बता दे कि ये जवान एक्ट्रेस हालही के कुछ समय में बोहोत बेहतरीन फिल्मे कर चुकी है, जिसमे दंगल, बधाई हो, लूडो, पग्गलेट, मिनाक्षी सुंदरम जैसी फिल्में शामिल है। जी है दोस्तों हम सानिया मल्होत्रा की बात कर रहे है। दरअसल शहमीर एस खान नाम के एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट करके ये दावा किया है कि सानिया मल्होत्रा शाहरुख़ खान कि फिल्म लायन में उनकी बहन का किरदार निभाएंगी। आपको बता दे कि सानिया मल्होत्रा ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मे दी है।
आमिर खान जैसे स्टार के साथ काम भी किया है। लेकिन शाहरुख़ खान जैसे सुपरस्टार के साथ काम करके यकीनन ये सानिया का बोहत बड़ा ब्रेक है। वैसे अपकाये भी बता दे कि ये चर्चा पहले से भी हो रही थी कि सानिया इस फिल्म का हिस्सा बनेंगी। इतना ही नहीं सानिया के साथ इस फिल्म में प्रिय मणि और नयनतारा भी है। जहाँ नयनतारा शाहरुख़ की लेडी लव बनेंगी ऐसी चर्चा है। खैर आपको बता दे कि खबरे हालही में आयी थी कि अटली कुमार की इस फिल्म में शाहरुख़ खान दोहरी भूमिका निभाते नज़र आएंगे जिसे बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है।
खबरे है कि शाहरुख़ खान के साथ इस फिल्म में साउथ के दो बड़े स्टार्स भी दिखेंगे। खबरों की माने तो इस फिल्म में राणा डग्गुबत्ती और थलापति विजय फिल्म का हिस्सा बनेंगे। जहाँ राणा का इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण रोल होगा तो वही विजय की इस फिल्म में एक स्पेशल अप्प्रैन्स तक ही सिमित रहेंगी। अटली ने विजय की तीन फिल्मो को डायरेक्ट किया है और दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है।
वैसे अटली की इस फिल्म के शाहरुख़ एक इंटेलिजेन्स अफसर और क्रिमिनल की दोहरी भूमिका निभाते नज़र आएंगे। वही राणा दग्गुपति कथित तौर पर विलेन के साथ एक एहम किरदार में नज़र आएंगे। हलाकि इन सब खबरों को लेकर कोई ठोस पुष्टि का इंतज़ार किया जा रहा है। वही इसी के साथ इंतज़ार इस बात का भी है कि शाहरुख़ कब अटली की फिल्म का शूट शुरू करते है।