बॉलीवुड फिल्मो में माँ का दर्जा हमेशा ऊचा और ख़ास रक्खा गया है। बॉलीवुड की हर फिल्म माँ के रोल के बिना अधूरी है। इस रोल के बारें में सोचते ही हमारे ज़ेहन में कई सारी ऐसी अभिनेत्रियों का चेहतरा भी आ जाता है जिन्होंने अपने करियर के दौरान अपने से उम्र में बड़े अभिनेताओं की माँ का किरदार अदा किया है। आज हम आपको ऐसे की माँ का किरदार निभाने वाली अभिनेत्रियों के बारें में बताने वाले है।

- नरगिस फिल्म मदर इंडिया – पहले बात करते है साल 1957 में आयी फिल्म मदर इंडिया की जिसमे नरगिस ने अपने करियर के पीक पर एक माँ की भूमिका निभाई थी। फिल्म में सुनील दत्त और राजेंदर कुमार नरगिस के बेटे बने थे। जहा एक तरफ सुनील दत्त नरगिस से 5 दिन बड़े है, वही राजेंदर कुमार इनसे 3 साल बड़े थे। मदर इंडिया के बाद 1964 की फिल्म यादें में नरगिस और सुनील दत्त पति-पत्नी बने थे। इस कपल ने 1958 में शादी कर ली थी।
- राखी फिल्म शक्ति – अब बात करते है फिल्म शक्ति की, 1982 की फिल्म शक्ति में राखी ने अमिताभ बच्चन की माँ का रोल प्ले किया था। राखी रील लाइफ में भले ही अमिताभ बच्चन की माँ बनी थी लेकिन असल ज़िन्दगी में वो इनसे पूरे 5 साल छोटी है। हैरानी की बात ये है कि ये वही राखी है जिन्होंने बेमिसाल, कभी-कभी और बरसात की रात जैसी फिल्मो में अमिताभ बच्चन के साथ रोमांस भी किया।
- वहीदा रेहमान फिल्म त्रिशूल – अब बात करते है एक्ट्रेस वहीदा रेहमान की। 1978 में फिल्म आयी थी जिसका नाम था त्रिशूल। इसमें वहीदा रेहमान ने अमिताभ बच्चन की माँ का किरदार निभाया था। इसके ठीक 2 साल बाद यही वहीदा रेहमान अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म अदालत में रोमांस करती नज़र आयी थी।
- अर्चना जोएस KGF चैप्टर 2 – अब बात करते है अर्चना जोएस की जिन्हे आपने हालही में फिल्म KGF चैप्टर 2 में देखा था। KGF चैप्टर 2 में रॉकी भाई उर्फ़ यश की माँ बानी अर्चना जोएस असल ज़िन्दगी में उनसे 9 साल छोटी है। अर्चना जोएस असल में 27 साल की है, जबकि यश 36 साल के है। फिल्म में दोनों की उम्र का असल अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल है
- अनुष्का शेट्टी फिल्म बाहुबली – अब बात करते है अनुष्का शेट्टी की। साल 2015 की फिल्म बाहुबली में अनुष्का शेट्टी ने प्रभास की माँ देवसेना का किरदार निभाया था। फिल्म रिलीज़ के समय अनुष्का सिर्फ 36 साल की थी जबकि प्रभास इनसे 2 साल बड़े यानी 38 साल के थे। अनुष्का का मेकओवर काफी तारीफे काबिल था।
- सैफाली शाह फिल्म वक़्त – साल 2005 की फिल्म वक़्त में सैफाली शाह अक्षय कुमार की माँ बनी थी। फिल्म रिलीज़ के समय सैफअली 33 साल की थी जबकि अक्षय कुमार की उम्र 38 साल थी।
- सोनाली कुलकर्णी फिल्म भारत – फिल्म भारत में एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी सलमान खान की माँ के किरदार में थी। उस समय सोनाली कुलकर्णी सिर्फ 44 साल की थी जबकि सलमान खान 53 साल के थे यानी सलमान उनसे पूरे 9 साल बड़े है।
- रीमा लागू फिल्म वास्तव – ब्लॉकबस्टर फिल्म वास्तव में रीमा लागु अपनी उम्र से छोटे संजय दत्त की माँ बनी थी। संजय रीमा लागू से सिर्फ 1 साल बड़े है जबकि दोनों की उम्र में फर्क कर पाना काफी ज्यादा मुश्किल था। ऐसे कई मौके आये है बॉलीवुड में जब इस तरह की कास्टिंग हुई जिसमे अपने से छोटी उम्र की अभिनेत्री को माँ बना दिया उनसे बड़ी उम्र के अभिनेताओं ने।