June 1, 2023

“मेरी बेटी ने मुझे कैंसर से लड़ना सिखाया”, एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने बताया कैसे इस बीमारी से मिली राहत

ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हुई एक्ट्रेस महिमा चौधरी इन दिनों अनुपम खेर के साथ फिल्म ‘दा सिग्नेचर’ की शूटिंग कर रही है। इस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए बताया कि उनकी बेटी आर्याना चौधरी कोरोना के डर से स्कूल जाना छोड़ चुकी थी। महिमा बताती है कि जब में कैंसर की रिकवरी स्टेज में थी तब मेरी बेटी ने स्कूल जाना छोड़ दिया था। वो घर की देखभाल करती थी। वो उस समय पढाई ऑनलाइन ही करती थी।

उसने मुझे यहाँ तक कहा था कि कोविड रिस्क के चलते मैं स्कूल नहीं जा रही हूँ। कोविड फेज के बाद जब दोबारा स्कूल खुले तो वो तब भी स्कूल नहीं गयी और उसने मेरी और घर की देखभाल करी। वही सोशल मीडिया पर महिमा चौधरी का एक विग पहने हुए भी वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो पहले की तरह ही काफी खूबसूरत दिखाई दे रही है। वीडियो में अनुपम खेर उनसे फिल्म के टाइटल के बारें में पूछते है, तो वो कहती है लास्ट सिग्नेचर। फिर अनुपम खेर कहते है कि लास्ट को हटा दो, इसके बाद महिमा कहती है सिग्नेचर।

अनुपम खेर ने हालही में महिमा का एक वीडियो शेयर करके खुद खुलासा किया था कि वो कैंसर से जूझ रही है और इसमें महिमा अपनी बीमारी और उससे जुडी बातों के बारें में बता रही है। वीडियो में महिमा कई बार इमोशनल भी हो जाती है। महिमा को कैंसर है, इसका खुलासा तब हुआ जब अनुपम खेर ने प्रोजेक्ट के लिए उन्हें फ़ोन किया। वीडियो में अनुपम खेर ने महिमा को कैंसर से लड़नेवाला हीरो बताया है। महिमा चौधरी का जन्म 13 सितम्बर 1973 को दार्जलिंग में हुआ था।

फिर महिमा ने फिल्मो में डेब्यू किया था अपनी पहली फिल्म ‘परदेस’ से। इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख़ खान भी थे, हलाकि इस फिल्म के बाद उन्हें ऐसी कामयाबी दुबारा नहीं मिली। 2006 में महिमा ने बॉबी मुखर्जी से शादी कर ली थी और 2013 में ये दोनों इस रिश्ते से अलग हो गए थे। बरहाल इन दिनों महिमा चौधरी उन सभी लोगो को हिम्मत देने का काम कर रही है जो अपनी ज़िन्दगी में कैंसर से जूझ रहे है या जूझ चुके है।

क्युकी महिमा का मन्ना है कि ये ऐसी जंग है जिसमे आपको अपना आत्मविश्वास बहुत मजबूत रखना होता है और वो अपने बारें में बताती है कि उन्हें हिम्मत दी एक बहुत छोटे से बच्चे ने जिसने उन्हें बताया कि कैसे वो दवाई समझकर सारे दर्द यही झेल जाता है।

 

वाकई महिमा चौधरी का दर्द सुनकर हरकोई हैरान है कि किसी को खबर तक नहीं हुई और इतना सबकुछ उनकी ज़िन्दगी में चलता रहा। बॉलीवुड की दुनिया लगभग ऐसी ही है जहा जबतक आप चरम पर होते है, हर कोई आपके बारें में छोटी-छोटी खबरे भी जान जाता है। लेकिन एक बार अगर आप सीन से आउट हुए तो फिर आप गुमनामी में कही खो जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *