आज हम आपको कुछ ऐसी फिल्मो के बारें में बताएँगे जिनमे एक फिल्म में से एक्टर ने डायरेक्टर को बदल कर के खुद ही डायरेक्शन करना शुरू कर दिया। सबसे पहली फिल्म है तारे ज़मीन पर जिसमे आमिर खान ने एक्टिंग करी थी। साल 2007 में आई आमिर खान और अमोले गुप्ते की फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ ने न सिर्फ दर्शको का दिल जीत लिया था बल्कि ढेरो अवार्ड्स अपने नाम किये थे। हलाकि इस फिल्म के साथ विवाद तब पैदा हो गया, जब डायरेक्टर के क्रेडिट को लेकर आमिर खान का नाम सामने आया। वही अमोल गुप्ते को राइटर और क्रिएटिव राइटर का क्रेडिट दिया गया।

दरअसल ‘तारे ज़मीन पर ‘ को अमूल गुप्ते ने डायरेक्ट किया था। उन्होंने ही स्टोरी लिखने के बाद आमिर को कांटेक्ट किया और दर्शन सुपारी को खोज निकाला। लेकिन शूटिंग के बीच में क्रिएटिव डिफरेंसेस के चलते आमिर खान ने डायरेक्टर का कार्यभार संभाला। दूसरी फिल्म है मणि कर्णिका जिसमे डायरेक्टर पर भारी पड़े एक्टर। साल 2019 में रिलीज़ हुई मणिकर्णिका के चलते कंगना रनौत काफी सुर्ख़ियों में रही। इस फिल्म को कृष डायरेक्ट करने वाले थे।
लेकिन कंगना और डायरेक्टर के बीच कुछ सीन्स और एक्टर को लेकर मुठभेड़ थी। इसके बाद इस फिल्म को खुद कंगना ने ही खुद डायरेक्ट कर डाला। इस फिल्म में उन्होंने रानी लक्ष्मी बाई का किरदार निभाया, और कंगना पहली बार किसी ऐसी फिल्म में नज़र आई थी। किरदार के मामले में ये कंगना की ऐसी फिल्म रही जिसके लिए उन्हें बोहोत मेहनत करनी पड़ी। फिल्म में उनके अलावा अंकिता लोखंडे भी एहम किरदार में थी। साल 1967 में आई फिल्म ‘उपकार’ उस साल की सबसे हिट फिल्मो में से एक रही।
इस फिल्म में मनोज कुमार ने न सिर्फ एक्टिंग करी बल्कि इसके लिखा भी और उसका डायरेक्शन भी किया। दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कहने पर मनोज कुमार ने ये फिल्म बनायीं थी। इस फिल्म का डायरेक्शन पहले कोई और कर रहा था। लेकिन कुछ दिनों बाद मनोज कुमार और उनके बीच अन्न-बन्न हो गयी जिसके बाद फिल्म की कमान मनोज कुमार ने संभाली। रजत कपूर के साथ भी एक बार ऐसा हो चूका है।
रजत कपूर की गिनती इंडस्ट्री के वर्सटाइल एक्टर्स में होती है। उन्होंने मिक्स्ड डबल नाम की एक फिल्म डायरेक्ट करी थी। शूटिंग के पहले दिन ही उनकी डायरेक्टर से ही नहीं बानी। तब रजत कपूर ने खुद ही इस फिल्म को डायरेक्ट करना शुरू किया। जिसके बाद उन्होंने मिथ्या और आखों देखि जैसी फिल्मो को डायरेक्ट भी किया था।
ज़ाहिर है कि बॉलीवुड जगत में एक्टर और डायरेक्टर के बीच कई बार खट्ट-पट्ट हो ही जाती है। लेकिन ये लड़ाई कई बार इतनी बढ़ जाती है कि कुछ स्टार्स उस फिल्म से डायरेक्टर्स को ही निकाल देते है। तो दोस्तों ये थे वो स्टार्स जिन्होंने खुद ही फिल्म को डायरेक्ट करना सही समझा।