दोस्तों बॉलीवुड के हीरो सोनू सूद और दुनिया के लिए मसीहा हमेशा से ही दान और लोगो की सेवा करने पर विश्वास रखते रहे है। सोनू सूद कोई ऐसा मौका नहीं छोड़ते जिसमे उन्हें लोगो की सेवा करनी पड़े। सोनू हमेशा से ही ज़रूरतमंद की मदद करते आ रहे है। अगर आप सोनू सूद का ट्वीटर अकाउंट देखोगे तो आपको उनकी प्रोफाइल पिक के पीछे के बैनर में लिखा दिखाई देगा कि “हमारी सेवाएं फ्री है, निशुल्क सेवा, किसी को पैसे मत दे।”
सोनू सूद ने ये इसीलिए लगाया है ताकि उनके द्वारा चलाये जाने वाली ट्रस्ट में कोई किसी गरीब से पैसे न मांग सके और उनके ट्रस्ट पर कोई उंगली न उठ पाए। सोनू सूद ने अपने बायो में भी ये साफ़-साफ़ लिखा है “हमारी सेवाएं मुफ्त है, निशुल्क सेवा, पीडियाट्रिक हार्ट सर्जरी और भी कई सेवाएं।” सोनू सूद सूद चैरिटी फाउंडेशन चलाते है जसिमे वो लोगो को निशुल्क सेवाएं देते है हालही में सोनू सूद ने कई ऐसे काम किये है जिससे किसी की जान बच रही है तो किसी की पढाई शुरू हो गई है।
सोनू सूद ने हालही में एक महिला के इलाज का खर्च उठाया है। नसीमा शेख जिनको ज़िन्दगी भर के लिए डायऐलिसस की सलाह दी गई है डॉक्टर्स ने। एक हफ्ते में तीन बार उनका डायऐलिसस क्रॉनिक लिवर फैलियर की वजह से होना ज़रूरी हो गया है। उनके घर के खर्चो के बाद इलाज के लिए इतने पैसे नहीं हो पाते है। उनकी घर की हालत भी ज्यादा ठीक नहीं है जिस वजह से उनका इलाज कराना मुमकिन नहीं हो पा रहा था।
लेकिन सूद फाउंडेशन ने आगे आकर इनकी मदद करने की ठानी और उनके इलाज का ज़िन्दगी भर का खर्चा उठा लिया है। सोनू सूद ने अपने ट्वीटर अकाउंट से नसीमा शेख की एक अस्पताल में लेटे हुए तस्वीर शेयर करी है। इस तस्वीर के कैप्शन में सोनू सूद ने लिखा है “आपका इलाज कभी बंद नहीं होगा।” हैरान है लोग आखिर इतने बड़े दिल वाले लोगो को देख कर और हम खुश भी है कि इस दुनिया में आज भी ऐसी इंसानियत ज़िंदा है जो पैसे से ज्यादा जान को ज्यादा कीमती समझती है।
सोनू सूद जैसे और भी महान लोगो की हमें ज़रूरत है इस देश में। सोनू सूद की अकेली फाउंडेशन ऐसी है जिसने कोरोना काल में भी बढ़-चढ़ कर लोगो मी मदद करने की ठान ली थी। सिर्फ उनकी फाउंडेशन ही नहीं बल्कि खुद सोनू बसों का इंतज़ाम करने के लिए सड़को पर उतर गए थे और लोगो को घर पंहुचा रहे थे। सोनू सूद को खुद को कोरोना पॉजिटिव होने तक का डर नहीं था क्युकी वो खुद से ज्यादा दूसरे की जान को कीमती समझते है।