साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कार की छत पर बैठे नज़र आ रहे हैं. हालांकि ये वीडियो किसी शूटिंग का नहीं है.तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार और राजनेता पवन कल्याण इन दिनों अपने एक वीडियो को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. वीडियो में जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण एक चलती हुई एसयूवी की छत पर बैठे नज़र आ रहे हैं. वीडियो देखकर आपको भी ऐसा लगेगा कि ये किसी फिल्म की शूटिंग का है, लेकिन ऐसा नहीं है. ये वीडियो तब का है जब पवन गुंटूर ज़िले के इप्पटम गांव का दौरा करने जा रहे थे.

घरों को ढहा दिया गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक सड़क चौड़ी करने के लिए इप्पटम गांव में घरों को ढहा दिया गया. जिनके घरों को ढहाया गया उन्हीं लोगों से मिलने के लिए पवन कल्याण इप्पटम पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने वहां लोगों से मुलाकात की. वीडियो के अलावा गांव वालों के साथ की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
पवन कल्याण के फैंस उन्हें लोगों का लीडर बता रहे हैं
इस वीडियो को देखकर पवन कल्याण के फैंस उन्हें लोगों का लीडर बता रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए डॉक्टर शिव प्रसाद रेड्डी नाम के एक यूज़र ने लिखा, “ये कहना अजीब लगेगा लेकिन ऐसा स्वैग और एटीट्यूड वो भी ऑफ स्क्रीन. कुछ लोग गांव वालों से मिलने को लेकर पवन की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कई यूज़र कार की छत पर इस तरह से बैठने को लेकर पवन की आलोचना भी कर रहे हैं.
समर्थकों के साथ बड़े काफिले में पहुंचे गांव
वीडियो में पवन कल्याण पूरे लाव लश्कर के साथ गांव की ओर बढ़ते नज़र आ रहे हैं. पवन कल्याण गाड़ी की छत पर आराम से बैठे नज़र आ रहे हैं और उनके दोनों ओर सुरक्षाकर्मी और उनके समर्थक दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा गाड़ी के पीछे और भी कई गाड़ियां नज़र आ रही हैं. कुछ बाइक भी दिखाई दे रही है, जिसमें उनके समर्थ बैठे दिख रहे हैं.