टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ 16 को शुरू हुए 14 दिन पूरे हो चुके हैं। बिग बॉस के घर में हर रोज कुछ न कुछ होता ही रहता है। यहां जानिए हर एपिसोड़ और हर दिन से ज़डी ताजा अपडेट सलमान खान के टीवी शो ‘बिग बॉस 16’ की हर तरफ चर्चा बनी हुई है। घर में 16 कंटेस्टेंट्स बीते 14 दिन से साथ रह रहे हैं। कभी ये लड़ते हैं तो कभी इनके बीच प्यार नजर आता है। शो में 14वें दिन की शुरुआत सलमान खान के टास्क से हुई। इसके बाद सलमान खुद घर में आए और आकर कई कंटेस्टेंट्स के राज खोले। इस खबर में हम आपको ‘बिग बॉस’ के हर एपिसोड़ से जुड़ी ताजा अपडेट देते है तो चलिए बिना देर किए आपको बताते हैं बिग बॉस के घर में 14वें दिन क्या-क्या खास हुआ

सलमान ने सुबह-सुबह की जूस एक्टिविटी
सुबह की शुरुआत सलमान खान ने की जूस एक्टिविटी से। इस एक्टिविटी के दौरान सभी कंटेस्टेंट को एक दूसरे को वजह बताते हुए उन्हें जूस पिलाने थे। इन जूस में पलटू प्याज, शातिर शिकंजी, कड़वा करेला, घंमडी गाजर और लालची लौकी जैसे जूस मौजूद थे। इस दौरान कई कंटेस्टेंट ने एक-दूसरे के प्रति अपनी खुन्नस निकाली। इस दौरान शालीन ने सौंदर्या को कड़वी जुबान जूस दिया।
साजिद और अब्दु को मिला चोरी करने का काम
इसके बाद सलमान ने साजिद को भी एक टास्क दिया। इस टास्क के मुताबिक साजिद को अब्दु की मदद से सिर्फ एक घंटे में सुम्बुल का फोटो, शालीन का शेकर, गौतम का जैकेट या शूज और टीना का टेडी बेयर चुराकर स्टोर रूम में रखना था। दोनों ने यह टास्क आधे घंटे में ही पूरा कर दिया।
घर के अंदर आकर सलमान ने खोले राज
सलमान ने चोरी हुई चीजें वापस पाने के लिए एक गेम खेला। इस गेम में सलमान ने लोगों को चुगली बताई और उनसे सही इंसान पहचानने के लिए कहा जिन्होंने सही चुगली करने वाले को पहचान लिया उन्हें वो गिफ्ट वापस मिल गए। इसके बाद सलमान ने टीना को निम्रत की चु्गली, गौतम को टीना की चुगली, सुम्बुल को टीना की चुगली, शालीन को साजिद की चुगली और प्रियंका को सौंदर्या की चुगली बताई।