April 1, 2023

आमिर खान की बेटी आईरा वि किसी एक्ट्रेस से कम नहीं , आईरा को देख कर लगेगए 440 वोट का झटका ।

आमिर खान ने अपनी दूसरी पत्नी से तलाक ले लिया है। इसके बाद से ही उनके बारे में सोशल मीडिया पर बहुत सी चर्चाएं हो रही है। उनके साथ ही उनके फैमिली मेंबर्स पर भी बहुत सी बाते आज के समय में बहुत हो रही है। उनके बच्चो के सोशल मीडिया पर भी लोग कई तरह के कॉमेंट कर रहे है। इन सब में सबसे ज्यादा बाते आमिर खान की बेटी आईरा खान की हो रही है। आईरा खान अपने ऊपर हुए सभी कमेंट को छोड़कर अपने दुनिया में ही मस्त है। उन्होंने अपना बिंदास अंदाज आज भी नही छोड़ा है। आमिर खान की बेटी बेटी अपने सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है और लगातार फोटो अपलोड करती रहती है।

आईरा खान ने कराएा अपना हॉट फोटोशूट ।

आईरा खान ने हाल ही में अपनी एक खूबसूरत फोटो को अपने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। आईरा इस समय वेकेशन मना रही है। और किसी खूबसूरत जगह पर घूमने गई है।पिक्चर में आईरा एक खूबसूरत जगह पर बैठी है और उसमे वो थाई फ्लॉन्ट कर रही हैं। उसी फोटो में उनके साथ एक डॉगी भी बैठा हुआ है। जिसे वो सहला रही है। इसके साथ ही उन्होंने डेनिम जींस पहने हुए है और ब्लैक कलर का चस्मा लगाए हुई है। इसमें वो बहुत ही खूबसूरत दिख रही और इसमें उन्होंने बहुत से जगह पर ब्लर किया हुआ है।

फोटो में कुछ चीजों को ब्लर किया है वो सिगरेट का पैकेट है। जिसे उन्होंने पब्लिक को नजर में आने से बचाने के लिए छुपाया है। हालाकि उनकी इस्मोकिंग और ड्रिंकिंग किसी से भी छिपी नहीं है। और उन्हें कई बार बहुत से जगह और फोटो में सिगरेट पीते और शराब पीते देखा गया है। और उनकी फोटो भी ऐसा करते हुए बहुत है। आईरा के इस सिगरेट को लेकर कई लोगो सवाल भी उठाए है। पर उनके फैंस को उनका ये अंदाज और फोटो बहुत भा रहा है। और वो उनके फोटो को बहुत पसंद कर रहे है।

रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहती हैं आयरा

मालूम हो कि आयरा बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। उनकी बॉयफ्रेंड की मां के साथ भी उनकी जबरदस्त बॉन्डिंग है। हाल ही में आयरा ने एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि उन्होंने बॉयफ्रेंड की मां की साड़ी पहनी है। फोटोज में आयरा बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे और उनकी मां के साथ नजर आईं। उन्होंने खादी कॉटन की साड़ी और रेड कलर का ब्लाउज पहना है। एक फोटो में तो आयरा बॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक होती दिखीं. फोटो में आयरा खड़ी हैं। और नुपुर ने उन्हें पीछे से दोनों हाथों से प्यार से पकड़ा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *