March 28, 2023

लाल सिंह चड्ढा पिटने के बाद दमदार वापसी करेंगे आमिर खान, इस हसीना संग फिर बनेगी जोड़ी।

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपनी पिछली रिलीज फिल्म लाल सिंह चड्ढा के पिटने के बाद अगली फिल्म की तैयारी में जुट चुके हैं। सुपरस्टार आमिर खान की इस फिल्म को लेकर इन दिनों एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपनी पिछली रिलीज फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बुरी बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन से अभी तक बाहर नहीं निकल पाए हैं। ये फिल्म एक्टर की मेगा बजट फिल्म थी। जिसे आमिर खान ने बड़े स्तर पर रिलीज किया था। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थी। इसके बाद खबरें सामने आने लगीं कि फिल्म स्टार को इससे करारा झटका लगा है। जिसकी वजह से सुपरस्टार आमिर खान ने शाहरुख खान की तरह फिल्मों से ब्रेक लेने की तैयारी में हैं। हालांकि अब सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा कुछ नहीं होने वाला है।

दमदार वापसी करेंगे आमिर खान।

रिपोर्ट्स की मानें तो सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी अगली फिल्म की तैयारी भी शुरू कर दी है। फिल्म स्टार जल्दी ही अदाकारा अनुष्का शर्मा के साथ सिल्वर स्क्रीन पर लौटने की तैयारी कर रहे हैं। पीपिंगमून की एक खबर की मानें तो आमिर खान ने निर्देशक आरएस प्रसन्ना के साथ अगली फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। आरएस प्रसन्ना एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म बनाने की तैयारी में हैं। जिसमें आमिर खान बॉस्केटबॉल टीम के कोच की भूमिका निभाते दिखेंगे।

अनुष्का शर्मा संग फिर बनेगी जोड़ी।

आरएस प्रसन्ना ने आमिर खान से मिले ग्रीन सिग्नल के बाद अपनी फिल्म का प्री-प्रोडक्शन वर्क शुरू कर दिया है। उन्होंने फिल्म के लिए अदाकारा अनुष्का शर्मा से भी बात शुरू कर दी है। अदाकारा ने इस फिल्म के लिए अपनी ओर से भी अप्रूवल दे दिया है। अब वो जल्दी ही फिल्म की स्क्रिप्ट नेरेशन के लिए हामी भरने वाली है। सब कुछ ठीक रहा तो आमिर खान और अनुष्का शर्मा साथ दिखेंगे। अनुष्का शर्मा इसे चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग पूरी होने के बाद शुरू करेंगे।

फिल्म एक ड्रामेटिक स्पोर्ट्स कॉमेडी फिल्म होगी। इतना ही नहीं, ये फिल्म स्पेनिश कॉमेडी ड्रामा फिल्म कैम्पियोनेस की रीमेक है। जिसे सोनी पिक्चर्स इंडिया आमिर खान के बैनर आमिर खान प्रोडक्शनस के साथ मिलकर बनाएंगे। निर्देशक आरएस प्रसन्ना इससे पहले आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म शुभ मंगल सावधान को बना चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *