बॉलीवुड की सबसे चौंकाने वाली खबरों में से एक थी आमिर खान का दूसरा तलाक. किरण राव से तलाक की इस खबर के बाद आमिर के फैंस को जमकर धक्का लगा था. वहीं अब कुछ तस्वीरों से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. तस्वीरें वायरल होने की वजह यह है कि ये आमिर खान की तीसरी शादी की तस्वीरें बताई जा रही हैं, इनमें आमिर दूल्हा और फातिमा सना शेख दुल्हन के रूप में नजर आ रही हैं। फेसबुक पर वायरल हो रही इस पोस्ट में लिखा है, ‘फातिमा शेख वही अभिनेत्री हैं जिन्होंने फिल्म दंगल में आमिर खान की बेटी का किरदार निभाया था।

आइए जानते हैं इस खबर और तस्वीरों का सच
मीडिया पर अब कुछ तस्वीरों के साथ यह दावा किया जा रहा है कि आमिर खान ने ‘दंगल’ गर्ल फातिमा सना शेख से तीसरी शादी कर ली है. इन तस्वीरों के साथ कुछ यूजर्स ये भी कह रहे हैं कि आमिर खान अपनी आने वाली मोस्टअवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज के बाद अपनी शादी का ऐलान करेंगे।आपको याद दिला दें कि जब किरण राव और आमिर खान ने अपने तलाक की बात जाहिर की थी तब भी फातिमा लोगों के निशाने पर थीं।
आमिर खान और फातिमा सना की शादी नहीं हुई
आमिर खान और फातिमा की ये तस्वीर असली नहीं है बल्कि गौर से देखने पर पता लगता है कि इनसे छेड़छाड़ की गई है. असली तस्वीर में आमिर खान, किरण राव के साथ खड़े हुए हैं. मतलब साफ है कि किसी ने एडिटिंग करके किरण की जगह फातिमा का चेहरा चिपका दिया है और अफवाह उड़ा दी है. बता दें कि ये अंबानी परिवार में शादी में मेहमान के तौर पर गए किरण और आमिर की हैं।