April 1, 2023

आमीर खान के तलाक पर पहली बार बोले भाई, क्यों हर भाभी छोड़ जाती है आपको ?

जबसे आमीर खान और किरन राओ अलग हुए है तब से लोग उनके बारे में कुछ न कुछ बोल ही रहे है। आमीर और किरन ने अपने अलग होने की बात का एलान सोशल मीडिया पर कर दिया था, लेकिन तलाक के बाद भी वह हमे लदाख में अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्डा की शूटिंग करते नज़र आये जिसमे किरन राओ डायरेक्शन कर रही थी। आमिर खान के तलाक पर आमिर के भाई फैसल खान ने तोड़ी अपनी चुप्पी। आमिर खान और भाभी किरन राओ के अलग होने पर आखिर क्या सोचते है आमिर के भाई फैसल खान। आमीर खान के सगे भाई फैज़ल खान आज कल लाइम लाइट में बने हुए है।

दरअसल फैज़ल की आने वाली फिल्म फैक्ट्री का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है जिसे उन्होंने काम भी किया है और इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है। इसी तरह अपनी फिल्म फैक्ट्री के बारे में बात करते हुए फैज़ल ने पहली बार आमीर और भाभी किरन के रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी। टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचित में फैज़ल से किरन और आमीर के तलाक के बारे में जब पूछा गया तब फैज़ल ने कहा, “मैं किसी को कोई सलाह नहीं देता हूँ। मेरी अपनी शादी नहीं तिकी तो मैं किसी को क्या सलाह दे सकता हूँ। मुझे किसी की भी निजी ज़िन्दगी पर बोलने का कोई हक़ नहीं है।

वो दोनों अच्छे से जानते है कि उन दोनों की भलाई किस चीज़ में है।” हालांकि जब फैज़ल से पूछा गया कि क्या वह दूसरी शादी करेंगे तो इसपर फैज़ल कहते है। “मेरे पास इतने पैसे नहीं कि मैं एक पत्नी को रख सकू। मेरी एक गर्लफ्रेंड तक नहीं है। गर्लफ्रेंड और पत्नी के लिए काफी पैसा खर्च करना पड़ता है, अगर मेरी कोई फिल्म हिट चली गयी तो गर्लफ्रेंड ढूंढ़ना शुरू करूँगा।” आपको बता दे कि फैज़ल इस बार अपनी फिल्म फैक्ट्री से वापसी कर रहे है और हालही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है।

इस फिल्म में फैज़ल एक यश नाम के किरदार को निभा रहे है और यह फिल्म एक पागल किरदार की लव स्टोरी है। वैसे आपको यह भी बता दे कि कुछ समय पहले फैज़ल ने आरोप लगाया था कि भाई आमीर उन्हें घर में कैद करके रखते थे। हालांकि अब इन दोनों भाइयो के रिश्ते सुधर चुके है। आपको बता दे कि आमीर के भाई फैज़ल ने फिल्म महादोष से बॉलीवुड में एंट्री ली थी।

उसके बाद वह अपने भाई आमिर के साथ फिल्म मेला में नज़र आये थे लेकिन बावजूद इसके वह अपनी कोई पहचान नहीं बना सके। कुछ बी ग्रेड फिल्मे करने के बाद फैज़ल फिर बॉलीवुड से गायब ही हो गए। मगर अब बोहोत समय के बाद फैज़ल ने फिल्म फैक्ट्री से बॉलीवुड में वापसी करी है। उम्मीद करते है इस फिल्म से फैज़ल का बॉलीवुड इंडस्ट्री में धमाकेदार कमबैक हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *