June 6, 2023

आमिर और फातिमा ने चुपके से करी शादी ? मांग में सिंदूर देख वायरल हुई पिक्स

क्या आमिर खान ने कर लिया है तीसरी बार निकाह ? क्या आमिर ने करली है फातिमा शैख़ से शादी ? जी है सोशल मीडिया पर उस वक़्त खलबली मच गयी जिस समय आमिर खान की ये तस्वीर सामने आयी। दरअसल एक फेसबुक पेज में आमिर खान और फातिमा सना शैख़ की लगातार फोटोज पोस्ट करी जा रही है और दावा किया जा रहा है कि आमिर और फातिमा निकाह कर चुके है। “श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना” नाम के फेसबुक अकाउंट से वायरल इस पोस्ट में आमिर और फातिमा की फोटोज दिख रही है और इसमें कुछ इनके बारें में लिखा है।

इस पोस्ट में लिखा है ‘फातिमा शैख़ वही अभिनेत्री है जिन्होंने फिल्म दंगल में आमिर खान के की बेटी का किरदार निभाया था। फिल्म में फातिमा ने गीता फोगाट की भूमिका अदा की थी। आज आमिर खान की तीसरी बेगम हो गयी है। खैर ये उसका निजी मामला है। मगर ये ही आमिर खान सत्यमेव जयते प्रोग्राम बनाकर दूसरे की कुरीतियों बाल-विवाह, बहु-विवाह और दहेज़ प्रथा पर ज़रूर बोलेंगे ?’ आपको बता दे कि किरन रओ और आमिर खान के तलाक के बाद फातिमा खूब ट्रोल भी हुई थी।

हलाकि उन दावों में कितनी हकीकत है यामिर से बेहतर कोई नहीं जनता। लेकिन इन वायरल पिक्स के साथ छेड़छाड़ की गयी है। असली पिक्स में आमिर किरन रओ के साथ खड़े है। ज़ाहिर है किसी ने एडिटिंग करके किरन रओ की जगह फातिमा का चेहरा लगा दिया है और ये पिक्स आकाश अम्बानी की सगाई की है। उस समय आमिर खान का किरन रओ से तलाक नहीं हुआ था और दोनों साथ में सगाई में पहुंचे थे।

दूसरी बात ये कि फातिमा अपनी मांग में सिंदूर क्यों लगाएंगी, क्युकी मुस्लिम परम्पराओ के हिसाब से उनमे सिंदूर लगाने की कोई परंपरा नहीं है, ये सिर्फ हिन्दू संस्कृति में होता है। वैसे भी आमिर खान और फातिमा सना शैख़ दोनों ही मुस्लिम धर्म को मानते है। खैर आपको बता दे कि आमिर और फातिमा ने ठोस तौर पर अभी तक इस बारें में कुछ नहीं कहा है।

लेकिन आमिर के करीबियों का कहना है कि ये सभी खबरे फर्जी है। समय आने पर आमिर इन सबका जवाब भी देंगे। फिलहाल आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्डा की वजह से काफी चर्चाओं में बने हुए है। ये फिल्म 14 अप्रैल को बैसाखी के मौके पर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *