जाने माने सिंगर उदित नारायण के आदित्य नारायण के घर आयी खुशिया आदित्य के घर में नन्ही पारी ने रखे अपने पहले कदम आदित्य की पत्नी श्वेता अग्रवाल ने दिया एक बेटी को जन्म पापा बने आदित्य ने खुद इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर किया है आदित्य ने सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस को ये गुड न्यूज़ सुनाई है आदित्य ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट किया है जिसमे उन्होंने अपनी और श्वेता अग्रवाल की कच प्यारी सी तस्वीरें शेयर भी की है। इन्ही तस्वीरों के साथ आदित्य ने कैप्शन में लिखा की उनके घर एक बेटी का जन्म हुआ है और लिखा की श्वेता और मैं बहुत शुक्रगुज़ार है की भगवन ने हमे एक बेटी दी है जिसका जन्म 24 फरवरी को हुआ है।
आदित्य ने जैसे ही इस गुड न्यूज़ को शेयर किया वही उन्हें बधाइयाँ मिलनी भी शुरू हो गयी थी आदित्य की इस पोस्ट पर प्रियंक शर्मा और अनुष्का कसेन और तुलसी कुमार और निति मोहन समेत कई स्टार्स ने उन्हें बधाई दी है वही फैंस भी इस पोस्ट पर लगातार प्यार बरसा रहे है। बता दे की सोशल मीडिया से पहले आदित्य ने एक न्यूज़ चेंनेल से भी ये खुशखबरी शेयर की थी उन्होंने बातचीत में बताया की 24 फरवरी को उनकी पत्नी ने बेटी को मुंबई अस्तपताल में जन्म दिया। आदित्य ने कहा की जब श्वेता प्रेग्नेंट रही तो श्वेता को देखने के बाद सभी कहते थे की उसको बीटा होगा, लेकिन हमेशा से चाहते था की मेरी पहेली संतान बेटी हो और इसके लिए मैं ईश्वर से प्राथना भी करता था, जो उन्होंने स्वीकार की। बेटी हमेशा से अपने पिता के करीब होती है और मैं बहुत खुश हु की मेरी लिटिल एंजेल आ गयी है आदित्य ने कहा की म मैं और श्वेता बेटी के जन्म से बहुत खश है ।
आदित्य से साथ में ये भी कहा की मेरी अपनी बेटी होने के बाद से श्वेता के प्रति इज़्ज़त और भी बाद गयी है क्योकि उन्होंने देखा की जब एक महिला प्रेग्नेंसी से गुज़रती है तो उसे कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है साथ ही उन्होंने ये भी बताया की उनके पिता उदित नयारण खशी से झूम रहे है और लगातार बेबी एंजेल को बुलाते है बेटी के घर में आने से सभी बहुत खुश है। आपको बता दे की 2020 में आदित्य नारायण ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से शादी कर ली थी और अब वो एक बेटी के पिता बन गए है।