कुछ फिल्में ऐसीहोती है जिनसे आपका कभी मन नहीं भरता है। उन्हें कितनी ही बार क्यों न देख लें नयापन सा ही लगता है। इनमें से ही एक है ‘जॉली एलएलबी 3’। ‘जॉली एलएलबी 3’ लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के अब तक दो पार्ट आ चुके हैं अब फैंस को तीसरी किस्त का इंतजार है। अब फिल्म से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आ रही है।आपको याद दिला दें कि फिल्म के पहले पार्ट में अरशद वारसी ने जहां अपनी कॉमेडी से सबको इंप्रेस किया तो वहीं दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार अपना जलवा बिखरेते हुए दिखाई दिए। अब खबर सामने आ रही है कि फिल्म जॉली एलएलबी 3 में अरशद वारसी और अक्षय कुमार स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे।

अक्षय कुमार या अरशद वारसी किसका कटा पत्ता।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म से जुड़े जानकारों ने जानकारी दी है कि स्टार्स स्डूडियो द्वारा प्रोड्यूस सुभाष कपूर की ‘जॉली एलएलबी 3’ में अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों ही साथ में आ सकते हैं। फिल्म अगले साल फ्लोर पर भी आ जाएगी।सूत्रों ने बताया कि “सुभाष कपूर, अक्षय कुमार और अरशद वारसी पिछले कुछ समय से जॉली एलएलबी 3 पर बातचीत कर रहे हैं और अब सुभाष कपूर ने नया आइडिया निकाला है। इसी के साथ दोनों एक्टर के साथ सहमति भी बन गई है। सुभाष कपूर फ्रेंचाइजी की अगली कड़ी में दो जॉली को आमने-सामने लेकर आने की प्लानिंग कर रहे हैं।
सूत्र ने आगे बताया कि उन्होंने एक मजबूत विषय को लेकर कोर्टड्रामा फिल्माने का तय किया है जिसमें दो जॉली को देखना दर्शकों के लिए काफी एक्साइटिड होगा।” करीबी सूत्र ने ये भी बताया कि Jolly LLB 3 के दो पार्ट में जज की भूमिका सौरभ शुक्ला ने निभाई थी और उनके किरदार को खूब प्यार मिला था। इसी को देखते हुए तीसरी कड़ी में भी जज की भूमिका में सौरभ शुक्ला को लाने पर सहमति बनी है।
फिल्म की शूटिंग 2023 की पहली छमाही में शुरू हो जाएगी। बता दें कि अक्षय कुमार और अरशद वारसी इससे पहले ‘जानी दुश्मन : एक अनोखी कहानी’ (2002) और ‘बच्चन पांडे’ (2022) में साथ काम कर चुके हैं।