सोनम कपूर के घर हुई चोरी ये चोरी कोई दस बीस लाख की नहीं बल्कि 1.5 करोड़ की हुई है और ये चोरी उनके दिल्ली वाले घर पर हुई है आपको बता दे की सोनम कपूर का जो ससुराल हो वो नयी दिल्ली में है और वहां पर सोनम कपूर का एक बड़ा बांग्ला है जिसमे उनकी दादी सास और उनकी सांस और उनके ससुर रहते है ये चोरी 23 फरवरी को उनके घर हुई वैसे चोरी कब हुई ये पता 23 फरवरी को चला क्योकि सोनम कपूर की जो दादी सास है सरला आहूजा उनकी अलमारी उन्होंने दो साल बाद खोल कर चेक करी थी उसी दिन और उसी दिन उन्हें अपनी अलमारी से 1.5 के गहने और एक लाख रूपये कॅश गायब मिले जिसके बाद सोनम कपूर की दादी के मैनेजर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराइ।

कहा जा रहा है की सोनम कपूर के ससुराल में 25 नौकर काम करते है इसके इलावा 9 केयर टेकर और कुछ ड्राइवर्स है और इन सभी से पुलिस पूछ ताछ करेगी और इस चोरी को लेकर जाँच करेंगी सबसे बड़ी बात ये चोरी कब हुई इसका अहसास अब लगा है क्योकि पुरे दो साल बाद सोनम कपूर की दादी सास ने अपनी अलमारी चेक की है और ऐसे में हो सकता है की ये चोरी दो साल पहले ही हो गयी हो या पिछले साल हुई हो और कब हुई ये चोरी ये भी पता लगाना अब मुश्किल है लेकिन अब ये बेहद चौका देने वाली खबर है की कैसे घर में रखा 1.5 करोड़ का सोना गहने और पैसे चोरी हो गए।
जहाँ एक तरफ सोनम कपूर के परिवार में खुशियां आने वाली है सोनम कपूर आनंद आहूजा के बच्चे की माँ बनने वाली है इसी बीच सोनम कपूर के ससुराल को लेकर ये सदमे भरी खबर सामने आ रही है। ये कबर इस समय पुरे सोशल मीडिया पर आग की तरह फेल रही है और सब और अब यही चर्चा हो रही है की कैसे और कब सोनम कपूर के घर चोरी हो गयी आखिर किसने करी होगी ये चोरी इसके साथ ही सोनम कपूर इस समय प्रेग्नेंट भी है और जल्द ही माँ भी बनने वाली है और अपने परिवार को आगे बढ़ाने वाली है। तो दोस्तों आपको ये जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दे और ऐसे की ताज़ी खबरों के लिए हमारे साथ बने रहे।