June 1, 2023

सिद्धार्थ की अंतिम यात्रा की 6 बातें, आखिरी वक़्त में यह देख सब रो पड़े

सिद्धार्थ शुक्ला चले गए और और आज उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है। लेकिन हम आज आपको सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम यात्रा की वो 6 बातें बताने जा रहे है जिसे देख कर हर कोई रो पड़ा। सिद्धार्थ शुक्ला को अंतिम विदाई देने शहनाज़ गिल भी शमशान घाट पहुंची है जहा से उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आयी है, जिन्हे देख कर उनकी हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है। बदहवास से शहनाज़ को देख कर हर कोई भावुक हो रहा है, उन्हें लेकर फिक्रमंद हो रहा है और सिद्धार्थ की अंतिम यात्रा में पहुंची शहनाज़ गिल का जो हल था वो देख कर सबका कलेजा फैट गया।

  • सिद्धार्थ शुक्ला को अंतिम विदाई देने के लिए उनके दोस्त और बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट अभिनव शुक्ला भी शमशान घाट पहुंचे है। सिद्धार्थ शुक्ला के पार्थिव शरीर को ओशिवारा के शमशान घाट लेजाया गया है, जहा असीम रेयाज़ के साथ साथ अली गोनिब, प्रिंस नरूला जीविका चौधरी भी पहुंची है।

  • शहनाज़ गिल के साथ ही सिद्धार्थ शुक्ला की माँ रीटा शुक्ला भी शमशान घाट पहुंची है। यहाँ उनकी बहने भी पहुंच गयी है और शमशान घाट के बाहर फैंस की भीड़ भी पहुंच चुकी है। अपने बेटे और अपने भाई की अंतिम यात्रा में पहुंची सिद्धार्थ की माँ और बहने यहाँ पर फुट फुट कर रो रही थी।

  • सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार आज भ्रमकुमारी विधि से होगा। संस्कार से पहले उनके पार्थिव शरीर को अस्पताल से घर लाया गया और वह पर अंतिम दर्शन के लिए कुछ देर के लिए रखा गया। सिद्धार्थ शुक्ला की माँ भ्रमकुमारी संस्था से जुडी हुई है इसीलिए उनका अंतिम संस्कार भ्रमकुमारी संस्था की विधि से होगा।

  • सिद्धार्थ के अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ का भी आना जाना जारी है। सिद्धार्थ के अंतिम यात्रा में शामिल होने वाले बॉलीवुड एक्टर राजकुमार रओ अपनी माँ और गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ पहुंचे है।

सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार में सिमित संख्या में ही लोग शामिल हो सकते है। ऐसे में कई सेलेब्रिटीज़ को सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम दर्शन के बाद बहार से ही रवाना किया जा रहा है। खेर आपको बता दे कि कल मेडिकल रिपोर्ट्स मिलने में हो रही देर के कारण 11 बजे के बाद भी सिद्धार्थ शुक्ला का शव परिवार वालो को नहीं मिला और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट्स में डॉक्टर्स ने कोई रिपोर्ट नहीं दी। वही इसी के साथ विसरा प्रेसेर्व भी किया गया है।

बताया जा रहा है कि हिस्टोपैथालॉजिकल स्टडी के बाद मौत की वजह बतायी जाएगी। अब सिद्धार्थ की पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट मुंबई पुलिस को दे दी गयी है। पुलिस को बॉडी पर बाहरी किसी भी चोट के निशाँ नहीं मिले है और यह सामने आया है कि सिद्धार्थ की मौत दिल के दौरे से ही हुई है। अब ज़ाहिर है कि आज सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस, परिवार और दोस्त उन्हें अपनी आखिरी विदाई देने गए है। यह पल और तस्वीरें देख कर हर किसी का दिल देहल रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *