June 1, 2023

59 साल के सुपरस्टार ने रचा इतिहास, 26 गुना से ज्यादा के प्रॉफिट में अपनी हवेली बेच किया हैरान

जुलाई में जॉनी डेप तब खूब चर्चा में रहे थे, जब उन्होंने अपनी बनाई पेंटिंग्स की नीलामी की थी। उन्होंने अपने आर्ट वर्क को नीलाम कर करीब 29 करोड़ रुपए कमाए थे। एम्बर हर्ड के साथ चले केस की वजह से भी वे खूब चर्चा में रहे थे। हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप ने ऑस्ट्रेलिया स्थित अपना मेंशन बेचा है, जिसके लिए उन्होंने एक- दो प्रतिशत नहीं, बल्कि 26.66 गुना प्रॉफिट कमाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो जॉनी डेप ने क्वींसलैंड में एक हवेली लगभग 1.5 मिलियन डॉलर तकरीबन 12.36 करोड़ रुपए में खरीदी थी। जबकि उन्होंने इसे हाल ही में 40 मिलियन डॉलर तकरीबन 329.60 करोड़ रुपए में बेच दिया है।

क्वींसलैंड में सबसे ऊंची कीमत पर बिकी हवेली

जॉनी डेप ने अपनी इस हवेली को बेचकर इतिहास रचा है। क्योंकि क्वींसलैंड स्थित यह हवेली अब तक की सबसे ऊंची कीमत पर बिकी है। इस हवेली में 10 बेडरूम, 10 बाथरूम और एक वाइन सेलर मौजूद हैं। जॉनी ने इस हवेली को जिस कीमत में खरीदा था, उससे 26.66 गुना ज्यादा कीमत पर बेचा है। यह हवेली वही जगह है, जहां 2015 में जॉनी डेप का उनकी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के साथ विवाद हुआ था।

कॉन्सर्ट में व्यस्त, फिल्मों में भी वापसी कर रहे डेप

खैर, वर्क फ्रंट की बात करें तो जॉनी डेप इन दिनों अपने खास दोस्त जेफ़ बेक के साथ कॉन्सर्ट करने में व्यस्त हैं। हाल ही में उन्होंने इसके तहत वेर्गिनिया में अपने वकील के लिए परफॉर्म किया था। वे फिल्मों में वापसी करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, वे अपकमिंग फ्रेंच फिल्म ‘ला फेवरेट’ किंग लुइस XV का किरदार निभाते नजर आएंगे, जो अगले साल OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिस्क पर रिलीज होगी। इस बीच चर्चा यह भी है कि उन्हें अपनी पूर्व लॉयर जोएल रिच के रूप में नई पार्टनर भी मिल गई है।

जॉनी डेप की कुल प्रॉपर्टी कर सकती है हैरान

59 साल के जॉनी डेप की प्रॉपर्टी की बात करें तो वे लगभग 1165 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं। बताया जाता है कि जॉनी डेप प्रति फिल्म लगभग 150 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। हर साल वे 13.98 करोड़ रुपए के आसपास अपने बॉडीगार्ड्स की सैलरी पर खर्च करते हैं। इसके अलावा महीने भर में लगभग 23 लाख रुपए की वाइन पी जाते हैं। उनके प्राइवेट जेट पर लगभग 1.50 करोड़ रुपए का खर्च आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *