March 24, 2023

सिर्फ 24 करोड़ में बनी इस फिल्म ने की थी इतनी कमाई कि प्रॉफिट में बन जाएंगी ‘KGF 2’ जैसी 17 से ज्यादा फ़िल्में

बॉलीवुड में हर साल लगभग 800 फ़िल्में बनाई जाती है और इन सबका सामूहिक तौर पर बजट लगभग 4000 करोड़ रुपए से ज्यादा हो सकता है। लेकिन अगर हम यह कहें कि सिनेमा के इतिहास में एक फिल्म ऐसी भी बनी थी, जो थी तो लो बजट। लेकिन कमाई के मामले में इतनी बड़ी हिट हुई कि उसके सिर्फ प्रॉफिट में बॉलीवुड की साल की आधी फ़िल्में बन जाएंगी। जी हां फ्राइडे फ्लैशबैक की आज की कड़ी में हम आपको उसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं…

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका टाइटल है ‘ माय बिग फैट ग्रीक वेडिंग’, जिसका निर्माण ग्रीक और इंग्लिश भाषा में हुआ था। यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है।

इस फिल्म का निर्देशन जोएल ज्विक ने किया था। फिल्म की कहानी निया वर्दालोस ने लिखी थी और वे इसकी लीड एक्ट्रेस भी थीं। फिल्म में जॉन कॉर्बेट, लैनी कजान,माइकल कांस्टेंटाइन और जिया गरिदास की भी महत्वपूर्ण भूमिका थी।

फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक ग्रीक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक नॉन ग्रीक से प्यार हो जाता है और वह अपने परिवार को उसके साथ शादी कराने के लिए मनाने के लिए संघर्ष करती है। जबकि वह अपनी विरासत और संस्कृति के लिए जानी जाती है।

19 अप्रैल 2002 को रिलीज हुई इस फिल्म का निर्माण लगभग 50 लाख डॉलर में हुआ था। उस वक्त डॉलर की कीमत भारतीय रुपए में लगभग 48 रुपए के आसपास थी और इस हिसाब से भारतीय रुपयों में फिल्म का बजट लगभग 24 करोड़ रुपए होता है।

अब फिल्म की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 369 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था, जो उस समय के हिसाब से भारतीय रुपयों में 1771 करोड़ रुपए से भी ज्यादा होता है।

फिल्म का प्रॉफिट करीब 1747 करोड़ रुपए से ज्यादा था, जिसे अगर प्रतिशत के हिसाब से देखें तो लगभग 7280 प्रतिशत होता है। फिल्म के इस प्रॉफिट को अगर बॉलीवुड फिल्मों के बजट के लिहाज से देखें तो इतने में उस वक्त (2002 में) आधे साल की फिल्मों का निर्माण आसानी से हो सकता था। अगर इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘KGF Chapter 2’ से तुलना करें तो ‘माय बिग फैट ग्रीक वेडिंग’ के सिर्फ प्रॉफिट में ऐसी 17 से ज्यादा फ़िल्में बन जाएंगी। क्योंकि ‘KGF 2’ का निर्माण लगभग 100 करोड़ रुपए के बजट में हुआ था।

जिसे फिल्म की सफलता को देखते हुए इसका दूसरा पार्ट बनाया गया, जो 2016 में रिलीज हुआ था। फिल्म के तीसरे पार्ट पर भी काम शुरू हो चुका है, जिसकी रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *